A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन में दवा की दुकानों को भी शुरू हुई कोरोना वायरस की वैक्सीन की सप्लाई

ब्रिटेन में दवा की दुकानों को भी शुरू हुई कोरोना वायरस की वैक्सीन की सप्लाई

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर लोगों का महीनों पुराना इंतजार अब खत्म हो गया है और कई देशों में टीकाकरण अभियान जोरों पर है।

Where Coronavirus Vaccine, UK Corona Vaccine, UK Covid Vaccine, How Coronavirus Vaccine- India TV Hindi Image Source : AP REPRESENTATIONAL ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने अब तक के अपने सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है।

लंदन: कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर लोगों का महीनों पुराना इंतजार अब खत्म हो गया है और कई देशों में टीकाकरण अभियान जोरों पर है। इस बीच ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने अब तक के अपने सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है और इसके तहत देश भर की दवा दुकानों में कोविड-19 की वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर दी गई है। बूट्स एंड सुपरड्रग जैसी ब्रिटिश फार्मेसी सीरीज और कई अन्य दवा दुकानें उन प्रथम सैकड़ों सामुदायिक फार्मेसी में शामिल होंगी, जिन्हें प्रायोगिक आधार पर टीके उपलब्ध कराए जाएंगे।

‘फार्मेसी का टीकाकरण में लगना शानदार है’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले पखवाड़े में 200 सामुदायिक फार्मेसी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराने वाली हैं क्योंकि फाइजर/बायोएनटेक और ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के टीके इस महीने के अंत तक पहुंचने वाले हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा, ‘यह शानदार है कि फार्मेसी को अब कोविड-19 वैक्सीनेशन के काम में लगाया जा रहा है। ये स्थानीय स्तर पर और सुगम स्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाने में मदद करेंगी।’

इस हफ्ते 7 बड़े टीका केंद्र खोले गए
सरकार ने देश में लॉकडाउन हटाने के लिए 70 साल से अधिक उम्र के लाखों लोगों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को मध्य फरवरी तक टीका लगाने का लक्ष्य रखा है, ऐसे में अब अस्पतालों सहित सैकड़ों स्थानों पर टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ब्रिटेन में इस हफ्ते 7 बड़े टीका केंद्र खोले गए। ये प्रत्येक NHS क्षेत्र में हैं। आगामी हफ्तों में दर्जनों और टीकाकरण केंद्र खोले जाने हैं। ब्रिटेन के टीका मंत्री नदीम जहावी ने कहा, ‘फार्मेसी राष्ट्र की देखभाल में एक अहम भूमिका निभाती है और मैं राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में मदद के लिए उन्हें आगे आते देख सचमुच में खुश हूं।’

‘24 लाख टीके की आपूर्ति के साथ एक बड़ी शुरुआत’
NHS के डिप्टी चीफ फार्मास्यूटिकल्स ऑफिसर डॉ ब्रूस वार्नर ने कहा, ‘NHS के कारोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 24 लाख टीके की आपूर्ति के साथ एक बड़ी शुरुआत हुई है।’ बूट्स यूके के प्रबंधन निदेशक सेब जेम्स ने कहा, ‘हमारे फार्मासिस्ट टीकाकरण कार्यक्रम के विशेषज्ञ हैं और स्थानीय समुदायों के बीच एक विश्वसनीय भूमिका निभाते आए हैं।’ (भाषा)

Latest World News