लंदन: ब्रिटेन के रहने वाले भारतीय मूल के अरबपति बिजनेसमैन महमूद कमानी के बेटे अदम कमानी की शादी खासी चर्चा में रही थी। फैशन एम्पायर बुहू के मालिक अदम का हनीमून भी अखबारों की सुर्खियां बना हुआ है। दरअसल, उन्होंने अफ्रीकी देश तंजानिया में 3 हफ्तों के हनीमून पर लगभग 8 करोड़ रुपए खर्च किए। इस खर्च में प्राइवेट सफारी से लेकर अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव होटल में ठहरना भी शामिल था। अदम के पिता महमूद मूल रूप से भारत के गुजरात राज्य से ताल्लुक रखते हैं। यहां से उनकी फैमिली केन्या चली गई थी और फिर वे ब्रिटेन में बस गए।
कमानी के पिता ने महमूद ने बुहू नाम से बिजनेस 2006 में सेटअप किया था। मैनचेस्टर, बर्नले, लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिलिस सहित कई शहरों में उनका व्यापार है। 28 साल के अदम ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड शारलॉट मैकहेल से लेक कोमो में शादी की थी। उनकी शादी सेरेमनी 3 दिन तक चली थी। 3 दिनों के फंक्शन के दौरान दुल्हन कई मौकों पर भारत के पारंपरिक परिधान में दिखी थीं, जबकि कुछ मौकों पर प्रिंसेस गाउन और टियरा में नजर आईं थीं। शादी के सभी फंक्शन लेक कोमो में मौजूद 24 एकड़ वाले प्राइवेट पार्कलैंड विला इब्रा में हुए। ये जगह हॉलीवुड के फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।
भारत के गुजरात से ताल्लुक रखने वाले कमानी परिवार के वारिस अदम ने शादी के बाद लग्जरी हनीमून के लिए अफ्रीकन कंट्री तंजानिया को चुना। अपने हनीमून के दिनों को यादगार बनाने के लिए इस कपल ने प्राइवेट सफारी भी बुक की थी। इस दौरान इन दोनों को अलावा किसी को भी वहां एंट्री नहीं दी गई। आइए, तस्वीरों में देखते हैं इस अरबपति कपल के हनीमून के कुछ खास लम्हें...
अफ्रीका के जंगलों में सफारी के दौरान।
खूबसूरत नजारा।
प्लेन के पास।
इसी खूबसूरत जगह पर ठहरा था कपल।
कपल की एयर बलून सफारी।
शादी के दौरान देसी ड्रेस में कपल।
शादी के दौरान की एक और तस्वीर।
Latest World News