A
Hindi News विदेश यूरोप रूस में बम की चेतावनी, 3 रेलवे स्टेशन खाली कराए गए

रूस में बम की चेतावनी, 3 रेलवे स्टेशन खाली कराए गए

रूस में बम की चेतावनी मिलने पर तीन रेलवे स्टेशनों से हजारों लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया।

bomb threat in russia 3 railway stations evacuated- India TV Hindi bomb threat in russia 3 railway stations evacuated

रूस में बम की चेतावनी, 3 रेलवे स्टेशन खाली कराए गए

मॉस्को: रूस में बम की चेतावनी मिलने पर तीन रेलवे स्टेशनों से हजारों लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुलिस को संदिग्ध विस्फोटक होने की सूचना मिली, जिसके बाद मॉस्को के लेनिंग्राडस्काया, यारोस्लावस्काया और कजानस्काया स्टेशनों से लोगों को बाहर निकाला गया।

रूस में दिसंबर 2013 में बहुत बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंकारा में देश के राजदूत की हत्या और बर्लिन हमले के बाद पिछले सप्ताह देश के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश दिए थे।

रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने रविवार को रक्षा मंत्रालय के विमान टीयू-154 के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे किसी आतंकवादी संगठन का हाथ होने से इंकार किया है।

Latest World News