A
Hindi News विदेश यूरोप तुर्की में शादी समारोह के दौरान बम विस्फोट, 50 की मौत, 94 घायल

तुर्की में शादी समारोह के दौरान बम विस्फोट, 50 की मौत, 94 घायल

तुर्की के गाजियनटेप शहर में एक शादी समारोह के दौरान हुए बम ब्लास्ट में कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। जब्कि 94 लोग घायल हुए हैं।

turkey- India TV Hindi turkey

नई दिल्ली: तुर्की के गाजियनटेप शहर में एक शादी समारोह के दौरान हुए बम ब्लास्ट में कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। जब्कि 94 लोग घायल हुए हैं। देर रात एक बयान जारी करके गाजियनटेप शहर के गवर्नर अली येरलिकाया के कार्यालय ने बताया कि कुल 94 लोग घायल हुए हैं।

कार्यालय के मुताबिक, "आज रात 10:30 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) एक शादी समारोह में हुए बम विस्फोट में कम से कम 50 लोग मारे गए। वहीं 94 लोग घायल हुए।"  

हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हमला किसने करवाया है लेकिन सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के सांसद समील तय्यार ने कहा, "शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमले की पीछे दाइश (IS) का हाथ बताया जा रहा है।"

Latest World News