दावाओ: फिलिपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटेर्ट के दक्षिणी गृह नगर दावाओ में आज रात भीड़ भरे बाजार में बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए। शहर की पुलिस प्रवक्ता कैथरीन देला रे ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में करीब 60 लोग घायल हुए हैं।
दावाओ शहर के मध्य में स्थित बाजार में स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे से कुछ पहले हुए विस्फोट के बाद प्लास्टिक की टेबल कुर्सियों के मलबे के साथ सड़क पर क्षतविक्षत शव बिखरे नजर आए।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता मार्टिन अंदानार ने बताया कि विस्फोट आईईडी से किया गया। उन्होंने संदेह जताया कि विस्फोट के पीछे मादक पदार्थ के कारोबारियों का हाथ हो सकता है जो अपराध तथा इस्लामिक उग्रवादियों के खिलाफ ड्यूटेर्टे के अभियान का विरोध कर रहे हैं।
Latest World News