A
Hindi News विदेश यूरोप एजियन सागर में डूबी नाव, 11 की मौत

एजियन सागर में डूबी नाव, 11 की मौत

एथेंस: यूनान और तुर्की के मध्य में स्थित एजियन सागर में बुधवार को पांच बच्चों सहित 11 शरणार्थी डूब गए, जबकि कम से कम दर्जन भर लोग अब भी लापता हैं। यूनानी तटरक्षक अधिकारियों ने

boat- India TV Hindi boat

एथेंस: यूनान और तुर्की के मध्य में स्थित एजियन सागर में बुधवार को पांच बच्चों सहित 11 शरणार्थी डूब गए, जबकि कम से कम दर्जन भर लोग अब भी लापता हैं। यूनानी तटरक्षक अधिकारियों ने कहा कि फर्माकोनिस्सी द्वीप के पास एक लकड़ी की नाव के डूबने के कारण यह हादसा हुआ।

दुर्घटना में जीवित बचे 26 लोगों ने यूनानी अधिकारियों को बताया कि तुर्की के तट से यात्रा की शुरुआत में नाव पर 50 से अधिक लोग सवार थे। इस साल अब तक इस तरह की दुर्घटनाओं में 3,500 से अधिक लोगों की जानें गई हैं। यह सभी लोग युद्धग्रस्त देशों से शरण की आस में यूरोप के देशों में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।

अरब देशों में चल रही परेशानी के कारण यूरोप के देशों में बेहतर भविष्य की चाह में अब तक करीब 6.5 लाख शरणार्थी सुरक्षित रूप से यूनान पहुंच चुके हैं और अधिकतर लोग यूरोपीय देशों की ओर अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं।

Latest World News