ब्रसेल्स: बेल्जियम सरकार ने बीते शुक्रवार को फैसला किया कि वह सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों को बम से उड़ाने के लिए छह लड़ाकू विमान भेजेगा। बेल्जियम के सार्वजनिक प्रसारक RTBF ने इसकी सूचना दी है। बेल्जियम के रक्षामंत्री स्टीवन वांडेपुट ने RTBF की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इन छह एफ-16 लड़ाकू विमानों को जुलाई में अभियान शुरू करने के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय को लेकर संघीय संसद में बहस होने की उम्मीद है। अब तक बेल्जियम ने इराक में आईएस के ठिकानों पर केवल बमबारी की है।
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए दो धमाकों के बाद ब्रसेल्स में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। फ्रांस, ब्रिटेन, नीदरलैंड, डेनमार्क आदि ने हाई अलर्ट घोषित किया है। लोगों की सहुलियत के लिए ब्रसेल्स ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
ब्रुसेल्स में हमले के बाद यूरोप का संपर्क बेल्जियम से हवाई और रेल संपर्क ठप हो गया है। ज्यादातर यूरोपीय देशों ने बेल्जियम के लिए हवाई उड़ानें और ट्रेनों का आवागमन रोक दिया है। आपको बता दें कि आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
Latest World News