A
Hindi News विदेश यूरोप G-7 बैठक से पहले इटली के प्रधानमंत्री से मिलेंगे मैकरॉन

G-7 बैठक से पहले इटली के प्रधानमंत्री से मिलेंगे मैकरॉन

इटली के सिसली में अगले सप्ताह होने जा रही समूह-7 की बैठक से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरॉन पेरिस में इतालवी प्रधानमंत्री पाओलो जेंतिलोनी के साथ वार्ता करेंगे।

Before the G7 meeting he will meet Italian Prime Minister- India TV Hindi Before the G7 meeting he will meet Italian Prime Minister

पेरिस: इटली के सिसली में अगले सप्ताह होने जा रही समूह-7 की बैठक से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरॉन पेरिस में इतालवी प्रधानमंत्री पाओलो जेंतिलोनी के साथ वार्ता करेंगे। मैकरॉन कल एलिसी पैलेस में जेंतिलोनी के लिये रात्रिभोज की मेजबानी करैं और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूरोपीय संघ (ईयू) और प्रवासी संकट पर चर्चा होगी। (पहली बार नवाज शरीफ से मिले ट्रंप कहा, मिलकर हुई खुशी)

पहले जारी एक संक्षिप्त बयान में मैकरॉन ने कहा कि जमीनी तौर पर फ्रांस और इटली बहुत समानता है। उन्होंने अधिक संख्या में प्रवासियों के आने से इटली के समक्ष मौजूद चुनौतियों का भी उल्लेख किया। समूह-7 का शिखर सम्मेलन इटली के ताओरमिना में अगले सप्ताह शुरू होने वाला है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने की संभावना है।

फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में ला पेन को कड़ी टक्कर देते हुए मैकरॉन ने यह चुनाव जीता। जीत मिलने के बाद दुनिया भर के नेताओं ने इमैन्युएल मैकरॉन को बधाई दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने ट्वीट में कहा था कि, फ्रांस के अगले राष्ट्रपति के रूप में आज मिली बड़ी जीत पर इमैन्युएल मैकरॉन को बधाई। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।

 

Latest World News