A
Hindi News विदेश यूरोप म्यूनिख हमला: हमलावर वर्ष भर से बना रहा था हमले की योजना

म्यूनिख हमला: हमलावर वर्ष भर से बना रहा था हमले की योजना

म्युनिख में गोलीबारी करके नौ व्यक्तियों की हत्या करने वाला 18 वर्षीय बंदूकधारी इस अपराध के लिए वर्ष भर से योजना बना रहा था लेकिन उसने हत्या के लिए लोगों का चयन बिना सोचे समझे किया।

munich attack- India TV Hindi munich attack

म्युनिख: म्युनिख में गोलीबारी करके नौ व्यक्तियों की हत्या करने वाला 18 वर्षीय बंदूकधारी इस अपराध के लिए वर्ष भर से योजना बना रहा था लेकिन उसने हत्या के लिए लोगों का चयन बिना सोचे समझे किया। बवेरिया पुलिस प्रमुख रॉबर्ट हेमबर्गर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, वह (गोलीबारी की) तैयारी एक वर्ष से कर रहा था।

पुलिस अभियोजक थॉमस एस कोश ने कहा कि उसने हत्या करने के लिए लोगों को बिना सोचे समझे चुना। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि उसने हत्या करने के लिए लोगों को जानबूझकर चुना। अधिकारियों ने कल कहा था कि जर्मन, ईरानी छात्र सोनबोली का मानसिक बीमारी का एक इतिहास रहा है।

क्या था मामला
जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक शॉपिंग सेंटर में बीती रात हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ पुलिस को एक शव बरामद हुआ, जिससे आशंका जताई जा रही थी कि यह शव हमलावर का हो सकता है। जिसके बाद पुलिस की एक प्रवक्ता ने कहा था कि रात साढ़े नौ बजे (भारतीय समयानुसार) से पहले मैक्डोनॉल्ड रेस्त्रां में गोलीबारी शुरू हुई और फिर पास की एक सड़क पर गोलीबारी की गई। इसके बाद हमलावर शहर के ओलंपिक स्टेडियम के पास स्थित मॉल में घुस गए।

Latest World News