A
Hindi News विदेश यूरोप तुर्की की राजधानी अंकारा में कार बम ब्लास्ट, 27 की मौत

तुर्की की राजधानी अंकारा में कार बम ब्लास्ट, 27 की मौत

तुर्की की राजधानी अंकारा के बीचोबीच कार बम विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग जख्मी हो गए। जिस जगह पर विस्फोट हुआ वह वाणिज्यिक और परिवहन गतिविधियों का केंद्र है और शहर के दूतावास के करीब है।

ankara- India TV Hindi ankara

अंकारा: तुर्की की राजधानी अंकारा के बीचोबीच कार बम विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग जख्मी हो गए। जिस जगह पर विस्फोट हुआ वह वाणिज्यिक और परिवहन गतिविधियों का केंद्र है और शहर के दूतावास के करीब है। टीवी की तस्वीरों में शहर की महत्वपूर्ण जगह किजिले स्कवायर पर विस्फोट के बाद कई एंबुलेंस को आते जाते देखा गया और कुछ जली हुई गाड़ियां नजर आई।

इससे पहले 17 फरवरी को शहर में सेना को निशाना बनाकर हुए कार बम हमले में 29 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर पार्टी (पीकेके) से अलग हुए एक धड़े ने जिम्मेदारी ली थी।

प्रांतीय गवर्नर कार्यालय ने बताया कि आज के हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग जख्मी हो गए। विस्फोटकों से भरे एक वाहन में विस्फोट हुआ।

Latest World News