A
Hindi News विदेश यूरोप सुरक्षा कारणों से एम्स्टर्डम के शिफोल हवाईअड्डे को खाली कराया गया

सुरक्षा कारणों से एम्स्टर्डम के शिफोल हवाईअड्डे को खाली कराया गया

एम्स्टर्डम के शिफोल हवाईअड्डे को सुरक्षा संबंधी अलर्ट के बीच आंशिक रूप से खाली कराया गया। वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया।

amsterdam- India TV Hindi amsterdam

हेग: एम्स्टर्डम के शिफोल हवाईअड्डे को सुरक्षा संबंधी अलर्ट के बीच आंशिक रूप से खाली कराया गया। वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। प्रवक्ता डेनिएल टिम्मर ने बताया कि, ‘‘पुलिस ने हवाईअड्डा प्लाजा और निकटवर्ती शेराटन होटल के एक हिस्से को खाली करा लिया है और एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि उनके पास इससे अधिक जानकारी नहीं है।

टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि भारी हथियारों से लैस नीदरलैंड के विशेष सैन्य बलों को हवाईअड्डे पर गश्त करते देखा गया। हवाईअड्डा पर ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुए हमलों के बाद से हाई अलर्ट घोषित है। सैन्य पुलिस प्रवक्ता एल्फ्रेड एलवांगर ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति को स्थानीय समयानुसार रात करीब पौने दस बजे हवाईअड्डा प्लाजा के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने चौक पर गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर मौजूद है और वे व्यक्ति के सामान की जांच कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि व्यस्त हवाईअड्डे में विमान सेवा बाधित नहीं हुई है।

 

Latest World News