A
Hindi News विदेश यूरोप भारी बहुमत से अलबानिया के नए राष्ट्रपति चुने गए इलिर मेटा

भारी बहुमत से अलबानिया के नए राष्ट्रपति चुने गए इलिर मेटा

अल्बानिया की संसद ने शुक्रवार को इलिर मेटा को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया। उनके पक्ष में 87 वोट जबकि विपक्ष में सिर्फ 2 वोट पड़े।

Ilir Meta | AP Photo- India TV Hindi Ilir Meta | AP Photo

तिराना: अल्बानिया की संसद ने शुक्रवार को इलिर मेटा को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया। उनके पक्ष में 87 वोट जबकि विपक्ष में सिर्फ 2 वोट पड़े।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा संसद स्पीकर और सोशलिस्ट मूवमेंट फॉर इंटेग्रेशन के प्रमुख हैं। वह 2022 तक राष्ट्रपति पद पर रहेंगे। नए राष्ट्रपति के लिए चौथे दौर के मतदान में मेटा के नाम को मंजूरी ली। इससे पहले 3 दौर का मतदान नहीं हो पाया था क्योंकि सत्तारूढ़ बहुमत पक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार पेश नहीं किया गया।

बहुमत पक्ष के प्रतिनिधियों ने पहले 3 सत्रों में कहा कि वे इस प्रक्रिया में विपक्ष के शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। देश के नए राष्ट्रपति के नाम का प्रस्ताव सोशलिस्ट मूवमेंट फॉर इंटेग्रेशन की ओर से दिया गया और उन्हें सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी का सर्वसम्मति से समर्थन मिला।

Latest World News