A
Hindi News विदेश यूरोप अमेरिका, ब्रिटेन के एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की चेतावनी

अमेरिका, ब्रिटेन के एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की चेतावनी

अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत मनाने की तैयारी चल रही है, और इस दौरान लांस एजेंलिस इंटरनेशनल, जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल और इंग्लैंड के हीथ्रो हवाईअड्डे पर आतकंवादी हमले की धमकी दी गई है।

JFK Airport- India TV Hindi JFK Airport

लंदन: अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत मनाने की तैयारी चल रही है, और इस दौरान लांस एजेंलिस इंटरनेशनल, जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल और इंग्लैंड के हीथ्रो हवाईअड्डे पर आतकंवादी हमले की धमकी दी गई है। यह धमकी आतंकवादी संगठन आईएस समर्थक एक ट्विटर खाते से दी गई है। 'टेलीग्राफ' की रपट के मुताबिक, ये हमले हीथ्रो से अमेरिका के लिए उड़ने वाले विमानों में किए जाएंगे और चेतावनी दी गई है कि या तो हीथ्रो, लांस एंजेलिस या जॉन एफ केनेडी हवाईअड्डों पर कोई बम लगाया जाएगा।

इस आतंकी हमले की चेतावनी का खुलासा साइट इंटेलिजेंस ग्रुप द्वारा किया गया है। यह संगठन आतंकवादी समूहों की गतिविधियों पर नजर रखता है।

रिपोर्ट में विम्बलडन के परिवहन मंत्री, लॉर्ड अहमद के हवाले से कहा गया है, "हम सभी को आतंकवाद के वैश्विक खतरे को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। ब्रिटेन में हम विमानन सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही जोखिम को कम करने के लिए हम हमारे अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"

Latest World News