A
Hindi News विदेश यूरोप फ्रांस में हमले के बाद ओलम्पिक खेलों की सुरक्षा मजबूत करेगा ब्राजील

फ्रांस में हमले के बाद ओलम्पिक खेलों की सुरक्षा मजबूत करेगा ब्राजील

फ्रांस के नीस में गुरुवार रात हुए आतंकवादी हमले के बाद ब्राजील आगामी रियो ओलम्पिक खेलों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिक चौकस हो गया है।

brazil olympic- India TV Hindi brazil olympic

रियो डी जेनेरियो: फ्रांस के नीस में गुरुवार रात हुए आतंकवादी हमले के बाद ब्राजील आगामी रियो ओलम्पिक खेलों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिक चौकस हो गया है। उसने इस दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाने की प्रतिबद्धता जताई है।नीस में हुए ट्रक से हुए आतंकवादी हमले में 84 लोगों की मौत हो गई।

टेलीविजन समाचार चैनल 'ग्लोबोन्यूज' के साथ एक साक्षात्कार में रक्षा मंत्री राउल जुगमान ने फ्रांस के नीस में हुए जनसंहार के प्रति चिंता जताई और कहा कि ब्राजील अगस्त से होने वाले ओलम्पिक खेलों से पहले और इन खेलों के दौरान सीमा पर जांच कार्यो को मजबूत करेगा।

जुगमान ने कहा कि नीस हमले के बाद सरकार और देश की खुफिया एजेंसिया सुरक्षा की नई प्रक्रियाओं पर काम कर रही हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि मंत्रालय पिछले दो साल से नियमित तौर पर फ्रांस की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है और अभी तक ब्राजील में किसी भी प्रकार के आतंकवादी हमले के खतरे की कोई सूचना नहीं मिली है।

Latest World News