A
Hindi News विदेश यूरोप पति की हत्या करके वो बन गई सोशल मीडिया आइकन

पति की हत्या करके वो बन गई सोशल मीडिया आइकन

नई दिल्ली: तुर्की की रहने वाली 28 साल की सिलेम दोगन ने पुलिस को बयान दिया है कि उसे अपने पति की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि उसने पति धर्म निभाने के

हर मामले में सिर्फ औरतें ही क्यों मरें?

दोगन ने पुलिस को दिए बयान में कहा, ‘उसे हत्या मजबूरी में करनी पड़ी थी। लेकिन आखिर हर मामले में केवल महिलाएं ही क्यों मरें? कुछ बुरे आदमियों को भी तो मरने दो? मैंने अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए उसकी हत्या की।’

तुर्की की पुलिस ने दोगन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

एक बच्चे की मां दोगन को जब हाथों में हथकड़ियां पहनाकर जेल ले जाया जा रहा था, तो पति की हत्या का आरोप झेल रही इस महिला ने कैमरे की तरफ थम्स-अप करके अपना हाथ लहराया। स्पष्ट है कि अपने 33 वर्षीय पति हसन काराबुलुत की हत्या को वह गलत नहीं मानती। जेल जाते वक्त उसने जो टी-शर्ट पहनी हुई थी, उस पर लिखा था – मेरे गुज़रे हुए वक्त, सभी शिक्षाओं के लिए धन्यवाद। प्यारे भविष्य, मैं तैयार हूं।

लोगन सोशल मीडिया में कैसे छा गई, जानने के लिए देखिए अगली स्लाइड।

Latest World News