नई दिल्ली: जैश सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए जर्मनी ने बड़ी पहल की है। जर्मनी यूरोपीय यूनियन में एक प्रस्ताव लाने वाला है और अगर उसके प्रस्ताव को यूरोपियन यूनियन के सभी 28 देशों का समर्थन मिल जाता है तो यूरोप में मसूद अजहर पर बैन लग जाएगा।
मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन के अड़ंगा लगाने से गिर गिया था जिसके बाद जर्मनी ने ये पहल की है। बैन लगने के बाद इन 28 देशों में मसूद अजहर की संपत्ति जब्त हो जाएगी और इन देशों में अजहर की यात्रा पर भी बैन लग जाएगा।
राजनयिक सूत्रों ने बताया कि जर्मनी ने अजहर को यूरोपीय यूनियन द्वारा प्रतिबंधित कराने के लिए प्रस्ताव रखा है। लेकिन अब तक जर्मनी की पहल पर कोई रिजॉलूशन नहीं आया है। उन्होंने बताया कि यूरोपीय यूनियन के सभी 28 देशों के समर्थन के बाद ही प्रस्ताव पास होगा। यूरोपीय यूनियन में इस तरह के मामलों पर आम सहमति के आधार पर फैसला होता है।
Latest World News