A
Hindi News विदेश यूरोप इटली: जाको राखे साइंया मार सके न कोय...ये बच्ची रही 17 घंटे मलबे में

इटली: जाको राखे साइंया मार सके न कोय...ये बच्ची रही 17 घंटे मलबे में

इटली में आए भूकंप ने जहां 159 की जान ले ली वहीं एक चमत्कारिक घटना भी सामने आई है। भूकंप से प्रभावित कई शहरों में से एक पेस्कारा देल त्रोंतो में एक दस साल की

A girl being rescued from Italian earthquake- India TV Hindi A girl being rescued from Italian earthquake

इटली में आए भूकंप ने जहां 159 की जान ले ली वहीं एक चमत्कारिक घटना भी सामने आई है। भूकंप से प्रभावित कई शहरों में से एक पेस्कारा देल त्रोंतो में एक दस साल की बच्ची 17 घंटे तक मलबे में दबी रही और आख़िरकार उसे बचा लिया गया।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि बच्ची को मलबे से निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। अच्छी ख़बर ये है कि उसे कोई चोट नही आई है।

भूकंप से इटली के कई शहर प्रभावित हुए हैं जिनमें उम्ब्रिया, मारचे और लाजियो प्रमुख हैं। इटली की सिविल सिक्यॉरिटी यूनिट ने बताया कि आधिकारिक रूप से मृतकों का आंकड़ा 73 है और एमाट्रिस, एकुमोली और अरकाटा डेल टोरंटो गांवों के आसपास ज्यादा संख्या में लोग हताहत हुए हैं।

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6 से 6.2 मापी गई है।

Latest World News