A
Hindi News विदेश यूरोप मिस्र में आतंकवादियों ने की 9 पुलिसकर्मियों की हत्या

मिस्र में आतंकवादियों ने की 9 पुलिसकर्मियों की हत्या

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने आज तड़के दक्षिणी हेलवान जिले में म्रिस पुलिस की वैन पर घात लगाकर हमला किया और कम से कम नौ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह हमला जुलाई 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी को .....

egypt- India TV Hindi egypt

काहिरा: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने आज तड़के दक्षिणी हेलवान जिले में म्रिस पुलिस की वैन पर घात लगाकर हमला किया और कम से कम नौ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह हमला जुलाई 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी को अपदस्थ किये जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों पर हो रहे हमलों की श्रृंखला की ताजा घटना है।
 
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि एक ट्रक में बैठकर आए बंदूकधारियों ने एक लेफ्टिनेंट सहित सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही मिनी बस को रोका और मौके से फरार होने से पहले अंधाधुंध गोलियां चलाईं। गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार, चार हथियारबंद आतंकवादी ट्रक से बाहर निकले और पुलिस मिनी बस पर गोलियां चलाईं।

गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार, चार हथियारबंद आतंकवादी ट्रक से बाहर निकले और पुलिस मिनी बस पर गोलियां चलाईं। इसमें कहा गया कि घटना के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश जारी है। इस्लामिक स्टेट संगठन की मिस्र की शाखा ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Latest World News