मास्को: रूस के सुदूर पूर्वी कमचटका प्रायद्वीप में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, भूकंप सुबह सात बजे 22.8 किलोमीटर के केंद्र में आया। भूकंप का केंद्र उस्त-कमचटका से 85 किलोमीटर दूर बेरिंग समुद्र में रहा। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, भूकंप के 25 मिनट बाद 4.9 तीव्रता के भूकंप बाद झटके भी महसूस किए गए।
Latest World News