चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने इटली में पूरी तरह से चपेट में ले लिया है। यहां अब तक कोरोना वायरस के चलते 4800 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इटली में कई भारतीय भी रहते हैं। इसे देखते हुए भारत ने इटली से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए बड़ा अभियान शुरू कर दिया है।इटली से 263 छात्रों को लिए एयर इंडिया का विमान अब से कुछ देर पहले दिल्ली में लैंड कर गया है। इससे पहले इटली में स्थित भारतीय एंबेसी के अनुसार कल एयर इंडिया का एक विमान 263 भारतीयों को लेकर राजधानी रोम से रवाना हुआ है। इसमें इटली में पढ़ रहे छात्र और ठीक हो चुके लोग शामिल हैं।
नागरिक विमानन मंत्रालय की संयुक्त सचिव रुबिना अली ने गुरुवार को बताया था कि 21 मार्च को एयर इंडिया अपने 787-ड्रीमलाइनर को रोम भेजा जाएगा। ताकि वहां से भारतीय पर्यटकों, छात्रों व वहां रहने वाले अन्य भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा सके। यही विमान अब भारतीय नागरिकों को लेकर वापस आ रहा है। भारतीय दूतावास ने इस सफल कार्यवाही के लिए एयर इंडिया और इटली की अथॉरिटी को धन्यवाद दिया है।
इटली में एक दिन में 800 मौतें
यूरोप में इटली कोरोना वायरस को केंद्र बना हुआ है। इटली में शनिवार को कोरोना वायरस से 793 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है। इससे देश में इस घातक विषाणु से मृतकों की कुल संख्या 4825 हो गई है जो पूरी दुनिया में इस बीमारी से हुई मौत का 38.3 फीसदी है।
Latest World News