बर्लिन: जर्मनी के ड्रेसडन शहर में एक मस्जिद और एक अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस केन्द्र पर दो हमले हुए। इन हमलों में कोई भी घायल नहीं हुआ। ड्रेसडन पुलिस ने आज अपने एक बयान में बताया कि उस जगह पर हमला कल देर समय हुआ था। हमले में नुकसान की कोई खबर नहीं है। पुलिस अध्यक्ष होस्र्ट के्रचमर ने बताया अभी हम हमले के पीछे किसी की भूमिका से इंकार करते है और इसे अग्यात पृष्ठभूमि का का मान रहे है।
पुलिस ने बताया कि कांग्रेस केन्द्र के सामने एक घर में विस्फोटक उपकरण के टुकड़े पाए गए। उन्होंने बताया कि ड्रेसडन की सभी मस्जिदों की सुरक्षा बढा दी गयी है। ड्रेसडन में अगले सप्ताह जर्मनी का राष्ट्रीय एकीकरण समारोह आयोजित होने वाला है। सेक्सोनी की राजधानी में पिछले कुछ समय से नस्लवादी हमलों की घटनाएं बढी है।
Latest World News