लितोस्की: यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाके में एक गैर-लाइसेंसी ओल्ड-एज होम में आज सुबह आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। राजधानी के लितोस्की गांव स्थित वृद्धाश्रम की दो मंजिला इमारत पूरी तरह जल गई है। आपात सेवा प्रमुख मिकोला चेचोतकिन ने बताया, घटनास्थल से 17 शव बरामद किए गए हैं।
आग लगने के वक्त ओल्ड-एज होम में थे 35 लोग
चेचोतकिन ने बताया कि आग एक निजी मालिकाना हक वाले मकान में लगी। उन्होंने बताया कि भवन में मौजूदा नियामकों का पालन नहीं किया गया था। राष्ट्रीय टीवी के अनुसार, पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है। शुरूआती जानकारी के आधार पर आपात सेवा ने कहा कि सुबह जब आग लगी तो 35 लोग इस वृद्धाश्रम में थे। 18 लोगों को बचा लिया गया और इनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने मामले की जांच के लिए किया विशेष आयोग का गठन
राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको और प्रधानमंत्री वोलोदीमिर ग्रास्मैन ने घटना पर शोक जताया है और प्रधानमंत्री ने जांच के लिए विशेष आयोग का गठन किया है। इस बात की छानबीन की जाएगी कि बिना लाइसेंस ओल्ड-एज होम कैसे चलाया जा रहा था और यह पहले पकड़ में क्यों नहीं आया। यह भी देखा जाएगा कि जिस बिल्डिंग में यह वृद्धाश्रम चलाया जा रहा था, क्या उसमें आग से बचाव के पुख्ता इंतज़ाम थे या नहीं।
Latest World News