मैड्रिड: स्पेन में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 13,700 के पार पहुंच गई जबकि इससे 600 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात स्थिति समन्वयक फर्नांडो साइमन ने बताया, ‘‘स्पेन में कोरोना वायरस के 13,716 मामले है जिसमें से 2,538 से अधिक मामले कल सामने आए है, जिसका मतलब यह है कि इसमें 18 प्रतिशत की वृद्धि है।’’
एक सरकारी बयान के अनुसार 24 घंटे की इसी अवधि में 107 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 598 हो गई है।
बता दें कि स्पेन में आम से लेकर खास तक कोरोना वायरस की चपेट में हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। फिलहाल गोमेज और सांचेज दोनों की हालत अच्छी है और वे स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बताए गए निवारक उपायों का पालन कर रहे हैं। स्पेन में 15 दिनों के लिए दुकानें (अवश्यक वस्तुओं की दुकानों को थोड़कर) बार, रेस्तरां, सिनेमा, स्कूल और विश्वविद्यालय सभी बंद है और पूरी आबादी पर यात्रा प्रतिबंध लगाया गया है।
Latest World News
Related Video