कौन कहता है कि शौक केवल बचपन में ही पूरे किए जा सकते हैं कुछ लोग होते हैं जो बुढ़ापे में भी अपने सपनों को पूरा करते हैं। यहीं वो लोग हैं जो यह साबित करते हैं कि जीवन सिर्फ एक ही है इसमें हमें हर वो चीज करनी चाहिए जो हमारा मन करे। फिर चाहे आपकी उम्र 18 साल हो या फिर 101। आज हम आपको ऐेसे ही एक व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 101 साल की उम्र में अपना वो शौक पूरा किया जिसे कम उम्र के लोग भी करने से डर जाएंगे। (VIDEO: चीन में हुआ कुछ ऐसा की आसमान से होने लगी आग की बारिश)
ब्रिटेन में रहने वाले 101 वर्ष के बुजुर्ग ने स्काइडाइविंग करने का साहस किया जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। 15,000 फीट ऊपर से छलांग लगाकर उन्होंने इतिहास रच दिया और रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। ब्रिटिश आर्म्ड फोर्सेज के लिए धन जुटाने के लिए 101 वर्ष के बुजुर्ग वर्दुन हायस ने यह कारनामा दिखाकर 1,000 पाउंड कमाने का लक्ष्य हासिल किया।
वर्दुन हायस ब्रिटिश सेना के पूर्व सैनिक हैं। उन्होंने अपने इस अनुभव को एक अंग्रेजी पत्रिका के साथ शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘सुंदर, मैं कल इसे फिर से करुंगा।‘ वर्दुन ने इस बारे में कहा कि 90 साल की उम्र में ही उनका सपना था कि वे स्काईडाइविंग करें लेकिन उस वक्त उनकी पत्नी ने रोक दिया था। द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाले इस सैनिक ने गत वर्ष अपना 100 वां जन्म दिन बनाया और साथ ही स्काईडाइव में अपनी पहली छलांग के साथ कीर्तिमान बना लिया।
सके पहले इतनी ऊंचाई से स्काईडाइव करने का रिकॉर्ड 101 साल 3 दिन की उम्र वाले कनाडाई बुजुर्ग के नाम दर्ज था और वर्दुन हायस की उम्र 101 साल 37 दिन है। एक अंग्रेजी पत्रिका से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, ‘कई लोग उनसे पूछते हैं कि मैं इतने दिनों तक कैसे जीवित हूं।' मैं कहता हूं, 'बस सांस लेते रहो।'
Latest World News