A
Hindi News विदेश यूरोप रुस में मेट्रो स्‍टेशन St. Petersburg पर हुआ आतंकी हमला, ब्‍लास्‍ट की दहशत बयां करती हैं ये तस्‍वीरें

रुस में मेट्रो स्‍टेशन St. Petersburg पर हुआ आतंकी हमला, ब्‍लास्‍ट की दहशत बयां करती हैं ये तस्‍वीरें

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में 2 मेट्रो स्टेशनों पर बम धमाके हुए हैं। रिपार्ट्स के मुताबिक इन धमाकों में 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

10 dead in st petersburg metro explosion- India TV Hindi 10 dead in st petersburg metro explosion

नई दिल्ली: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में 2 मेट्रो स्टेशनों पर बम धमाके हुए हैं। रिपार्ट्स के मुताबिक इन धमाकों में 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एक चश्मदीद के मुताबिक जब वह स्वचालित सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तभी एक जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरा सुरंग दहल गया। हमले के बाद स्टेशन को खाली करा लिया गया है।

वहीं, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेट्रो स्टेशन St. Petersburg पर जगह-जगह खून के दाग लगे हैं। धमाकों के बाद कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। धमाके उस वक्त हुए जब आम तौर पर मेट्रो स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है। सेंटर पीटर्सबर्ग मेट्रो ने कहा कि ट्रेन के भीतर एक अज्ञात वस्तु से विस्फोट हुआ। अगली स्लाइड में देखें ब्‍लास्‍ट की दहशत बयां करती तस्‍वीरें और VIDEO

Latest World News