Israel Hamas War: इजराइल और हमास में जंग जारी है। इस जंग को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बार फिर मिडिल ईस्ट का दौरा किया, जिससे लगा कि जंग रोकने की दिशा में इस बार कुछ अहम कदम उठाया जाएगा। लेकिन इजराइल के प्रधानमंत्री ने ऐसी किसी भी भी संभावना से इनकार करके शांति के प्रयासों पर एक बार फिर पानी फेर दिया है। 7 अक्टूबर का गहरा जख्म आज भी इजराइल को परेशान करता है। लिहाजा गाजा में हमले जारी हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास की संघर्ष विराम शर्तों को खारिज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को संघर्ष विराम और बंधकों को छोड़ने संबंधी समझौते के लिए हमास की शर्तों को खारिज कर दिया। नेतन्याहू ने शर्तों को ‘भ्रामक’ बताया और कहा कि गाजा पर हमास के नियंत्रण को समाप्त करने तक युद्ध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक पूरी तरह जीत हासिल नहीं हो जाती तब तक हमास के खिलाफ जंग नहीं रुकेगी।
नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से की मुलाकात
नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात के तुरंत बाद यह टिप्पणी की। ब्लिंकन संघर्ष विराम समझौते की उम्मीद में क्षेत्र की यात्रा कर रहे हैं। नेतन्याहू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमास की भ्रामक मांगों के सामने आत्मसमर्पण करने से बंधकों को मुक्त नहीं कराया जा सकेगा, बल्कि यह एक और नरसंहार को आमंत्रित करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम पूरी तरह से जीत की ओर बढ़ रहे हैं।’
Latest World News