सिंगापुर: अमेरिका और चीन के बीच आखिर क्यों युद्ध की आशंका बढ़ रही है, कैसे दोनों देश एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं और क्यों यह तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, क्या शी जिनपिंग का रवैया अमेरिका और चीन के बीच युद्ध करवा सकता है?...इन तमाम आशंकाओं को लेकर अमेरिका ने स्थिति साफ की है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार को शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के एक समूह से कहा कि एशिया-प्रशांत में तेजी से बढ़ते तनाव के बावजूद चीन के साथ युद्ध न तो आसन्न है और न ही अपरिहार्य है। साथ ही उन्होंने ‘‘गलत अनुमान और गलतफहमियों’’ से बचने के लिए उनके तथा चीनी समकक्ष के बीच नए सिरे से संवाद की महत्ता पर जोर दिया।
ऑस्टिन ने सिंगापुर में शंगरी-ला रक्षा मंच पर ये टिप्पणियां चीन के रक्षा मंत्री डोंग जुन के साथ एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद कीं। वर्ष 2022 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की तत्कालीन स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद अमेरिका और चीनी सेनाओं के बीच संपर्क समाप्त हो गया था। इसके बाद से दोनों शीर्ष रक्षा अधिकारियों के बीच यह आमने-सामने की पहली बैठक है। बैठक के बारे में विस्तार से बताने से इनकार करते हुए ऑस्टिन ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों नेता फिर से बातचीत कर रहे हैं।
फिलीपींस ने दी थी चीन को युद्ध की चेतावनी
ऑस्टिन ने कहा, ‘‘चीन के साथ युद्ध या लड़ाई न तो आसन्न है और न ही अपरिहार्य है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बड़े देशों के नेताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है कि हम गलत अनुमानों और गलतफहमियों के लिए अवसर कम करने वाली चीजें करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर बातचीत सुखद बातचीत नहीं होती लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम एक-दूसरे से बातचीत करते रहें और यह भी आवश्यक है कि हम अपने सहयोगियों एवं साझेदारों का सहयोग करते रहें।’’ फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनैंड मार्कोस जूनियर ने शुक्रवार रात को इसी मंच को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि अगर चीन के उनके देश के तटरक्षक बल से टकराव के दौरान एक भी फिलीपीनी नागरिक मारा जाता है तो ‘‘यह युद्ध के कृत्य के समान होगा और हम उसी अनुसार जवाबी कार्रवाई करेंगे। ’(एपी)
यह भी पढ़ें
बाइडेन ने पेश किया युद्ध विराम का नया प्रस्ताव, इजरायली PM नेतन्याहू ने कहा-"सभी लक्ष्य हासिल नहीं हो जाने तक खत्म नहीं होगा गाजा युद्ध"
सीरिया में तुर्की ने किया घातक ड्रोन हमला, एयरस्ट्राइक में अमेरिका समर्थित चार लड़ाके ढेर
Latest World News