A
Hindi News विदेश एशिया इधर संघर्ष विराम की चर्चा उधर इजरायल ने गाजा में कहर बरपा दिया; मारे गए 72 लोग

इधर संघर्ष विराम की चर्चा उधर इजरायल ने गाजा में कहर बरपा दिया; मारे गए 72 लोग

इजरायल और हमास के बीच एक तरफ जहां युद्ध विराम समझौते की चर्चा है तो वहीं इजरायल ने गाजा में भीषण बमबारी की है। इजरायल की ओर से किए गए हमले में 72 लोगों की मौत हो गई है।

इजरायल ने गाजा पर किया हमला- India TV Hindi Image Source : AP इजरायल ने गाजा पर किया हमला

तेल अवीव: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि युद्ध विराम समझौते की घोषणा के बाद से इजरायली हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए हैं। पिछले संघर्षों में, दोनों पक्षों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए युद्ध विराम लागू होने से पहले अंतिम घंटों में सैन्य कार्रवाई तेज कर दी थी। 

अधिक है मृतकों की संख्या

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को हमलों के बाद ये आंकड़े केवल गाजा शहर के दो अस्पतालों में लाए गए शवों की है, वास्तविक संख्या इससे अधिक है। मंत्रालय के पंजीकरण विभाग के प्रमुख जहीर अल-वहीदी ने कहा, ‘‘कल खूनी दिन था और आज और भी खूनी है।’’ 

पीएम नेतन्याहू ने क्या कहा?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उनकी कैबिनेट संघर्ष विराम समझौते पर मुहर लगाने के लिए तब तक बैठक नहीं करेगी जब तक हमास ‘आखिरी समय में पैदा किए गए संकट’ की स्थिति को समाप्त नहीं कर देता। 

Image Source : apइजरायल ने गाजा पर किया हमला

अस्थिर है मध्य पूर्व

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रमुख मध्यस्थ कतर की ओर से इस समझौते पर पहुंचने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद नेतन्याहू ने संकेत देना शुरू कर दिया कि इस समझौते में कुछ समस्याएं हैं। बुधवार को घोषित इस समझौते से उम्मीद है कि गाजा में बंधक बनाए गए अनेक लोगों को रिहा किया जाएगा, जंग थम जाएगी। 15 महीने से चल रहा युद्ध समाप्त हो जाएगा। इस युद्ध ने मध्य पूर्व को अस्थिर कर दिया है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

जापान में बैंक कर्मचारी का मन डोला, तो अब अधिकारी भुगत रहे खामियाजा, कटेगी सैलरी

इजरायल-हमास संघर्ष विराम पर मंडराया खतरा, जानें PM नेतन्याहू के ऑफिस ने अब क्या कह दिया

Latest World News