A
Hindi News विदेश एशिया Pakistan: 'मित्र देशों को भी कॉल करते हैं तो उन्हें लगता है कि पैसे के लिए फोन किया है', शहबाज ने सुनाया अपना दर्द

Pakistan: 'मित्र देशों को भी कॉल करते हैं तो उन्हें लगता है कि पैसे के लिए फोन किया है', शहबाज ने सुनाया अपना दर्द

Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत पूरी तरह से खराब हो गई है। एक तरफ बाढ़ और दुसरी तरफ आर्थिक संकट ने पाकिस्तान की कमर को तोड़ दी है। इस समय पाकिस्तान में मंहगाई चरम पर है

Pakistan- India TV Hindi Image Source : AP Pakistan

Highlights

  • आर्थिक संकट ने पाकिस्तान की कमर को तोड़ दी
  • नए पीएम का स्वागत हाल ही में हुआ है
  • पाकिस्तान की लचर अर्थव्यवस्था का जिक्र किया

Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत पूरी तरह से खराब हो गई है। एक तरफ बाढ़ और दुसरी तरफ आर्थिक संकट ने पाकिस्तान की कमर को तोड़ दी है। इस समय पाकिस्तान में मंहगाई चरम पर है, खाने-पीन की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इन सभी चुनौतियों के साथ पाकिस्तान के नए पीएम का भी स्वागत हाल ही में हुआ है। राजनीतिक और आर्थिक उथल-पूथल के बीच शहबाज शरीफ के लिए मुश्किलों का दौर है। इसी बीच पाकिस्तानी पीएम का एक बयान काफी चर्चा में बना हुआ है। आपको बता दें कि वकीलों के सम्मलेन में शहबाज ने अपने देश पाकिस्तान की लचर अर्थव्यवस्था का जिक्र किया और कहा कि मित्र देशों को लगता है कि हम भिखारी हैं। 

पैसा मांगने के लिए करते हैं फोन?
उन्होंने आगे कहा कि आज जब हम किसी मित्र देश में जाते हैं या उन्हें फोन करते हैं, तो उन्हें लगता है कि हम पैसे मांगने के लिए आए हैं।' अपने संबोधन में चर्चा करते हुए भारत के आर्थिक विकास का भी जिक्र किया। इस संबोधन के दौरान पीएम ने आगे कहा कि 'पाकिस्तान से छोटी अर्थव्यवस्था वाले देश आज हमसे आगे निकल गए हैं। देश के आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन आज भी भीख का कटोरा लेकर घूम रहे हैं। शाहबाज ने कहा कि मैं नाम लेकर कहता हूं, अगर एक जमाने में हिंदुस्तान हमसे लोहे के मैदान में आगे था तो हम टेक्सटाइल में उससे कई गुना आगे थे। हिंदुस्तान के रुपए की कीमत पाकिस्तानी रुपए के मुकाबले कम थी। ऐसे कई देश जिनकी जीपीडी हमसे कम थी, वे आज आसमानों से बातें कर रहे हैं।'  

बाढ का जारी है आंतक  
दरअसल, पाकिस्तान में बाढ़ से पिछले 24 घंटे में करीब 40 और मौतें हो गईं। इसके साथ ही देशभर में बाढ़ (Flood) से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1,545 हो गई है। हालांकि सिंध (Sindh) इलाके में जलस्तर में कमी जारी है। यहां बाढ़ का पानी जैसे-जैसे उतर रहा है, गंभीर बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बाढ़ के कारण देश में सैकड़ों हजारों लोग बेघर हो गए हैं। दुनिया भर से पाकिस्तान को राहत के लिए पैकेज दिए जा रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के लिए अपनी सहानुभूति जताया है। 

Latest World News