A
Hindi News विदेश एशिया जब सीढ़ियों पर लड़खड़ाए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, देखें Video

जब सीढ़ियों पर लड़खड़ाए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, देखें Video

G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज करीब आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सीढ़ियों पर लड़खड़ाते नजर आए।

G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन- India TV Hindi Image Source : ANI G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन

Joe Biden Video: इंडोनेशिया के बाली में चल रहे G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाली के मैंग्रोव जंगल पहुंचे हैं। वे आज करीब आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। G-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी बाली में मैंग्रोव जंगल पहुंचे। इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बाली में मैंग्रोव जंगल पहुंचने के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वे गिरते हुए नजर आ रहे हैं। यहां सीढ़ियों से जाते हुए वे लड़खड़ा गए। इस दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उन्हें पकड़ते हुए संभाला। बता दें कि ये पहला मौका नहीं जब जो बाइडन सीढ़ियों से लड़खड़ाए हों। इससे पहले वे विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक्त लड़खड़ा कर गिर गए थे। 

विमान की सीढ़ियां चढ़ते हुए लड़खड़ाए 

पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो वायरल हुआ था। बाइडेन विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक्त तीन बार लड़खड़ा गए थे। इस दौरान वे चीढ़ियां चढ़ते हुए तीन बार गिरे भी थे। हालांकि, उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई थी। एयर फोर्स वन में चढ़ते वक्त बाइडेन का पैर सीढ़ियों पर फिसल गया था। 

साइकिल चलाते हुए लड़खड़ा कर गिरे

वहीं, बाइडेन इस साल अपने परिवार के साथ डेलावेयर में छुट्टियां मना रहे थे, तब का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस दौरान उन्होंने साइकिल की सवारी की, तो वो साइकिल से गिर गए थे। उनके साथ कई अन्य लोग भी साइकिल चला रहे थे। साथ ही सुरक्षाकर्मी भी थे। साइकिल चलाते वक्त जैसे ही वे एक जगह रुके पैडल में उनका पैर फंस गया और वे लड़खड़ाकर गिर पड़े थे।

Latest World News