पाकिस्तान कंगाली की हालत में पहुंच चुका है। हालत यह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी विदेश से कर्ज मांगने की पाकिस्तान की मजबूरी पर अफसोस जताया है। इसी बीच पाकिस्तान में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है। इसके जरिए पूर्व पाक पीएम इमरान खान की पार्टी के लीडर शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
पाकिस्तान में वायरल हो रहे इस वीडियो में पीएम मोदी यह कह रहे हैं कि 'हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी है। पाकिस्तान को कटोरा लेकर दुनियाभर में घूमने के लिए मजबूर कर दिया है। दरअसल, तहरीक ए इंसाफ पार्टी के लीडर्स पाकिस्तान की मौजूद कंगाली की हालत के लिए पीएम शहबाज शरीफ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसे लेकर सत्ताधारी सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।
2019 में बाड़मेर में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बताई थी उसकी हैसियत
पीएम मोदी का जो वीडियो पाकिस्तान मे वायरल हो रहा है, वो उनके भाषण का एक हिस्सा है। पीएम मोदी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान यह बात अपनी एक जनसभा में कही थी, जो बाड़मेर में हुई थी। इस दौरान उन्होंने परमाणु हमले की पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों का जिक्र भी किया था।
पीएम मोदी ने कहा था कि 'हमने पाकिस्तान की धमकियों से डरना बंद कर दिया है। आए दिन पाकिस्तान परमाणु हमले की धमकी देता था, तो हमारे पास जो न्यूक्लियर है वेा दिवाली के लिए हैं क्या? आतंक के सरपरस्तों को सबक सिखाने के लिए हम उनके घर में घुसकर मारते हैं।'
Latest World News