A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: हिंसक प्रदर्शन करने वाले अपराधियों को तीन दिन में पकड़कर पेश करेंगे मिसाल, गरजे शहबाज शरीफ

पाकिस्तान: हिंसक प्रदर्शन करने वाले अपराधियों को तीन दिन में पकड़कर पेश करेंगे मिसाल, गरजे शहबाज शरीफ

शहबाज शरीफ ने स्पष्ट किया है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए शरीफ ने कहा कि हिंसक प्रदर्शन करने वाली भीड़ को कानून 72 घंटे में अपनी गिरफ्त में लेगा।

पाकिस्तान: हिंसक प्रदर्शन करने वाले अपराधियों को तीन दिन में पकड़कर पेश करेंगे मिसाल, गरजे शहबाज शरी- India TV Hindi Image Source : FILE पाकिस्तान: हिंसक प्रदर्शन करने वाले अपराधियों को तीन दिन में पकड़कर पेश करेंगे मिसाल, गरजे शहबाज शरीफ

Pakistan News: पाकिस्तान में बिगड़े हुए माहौल और इमरान खान की गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर चले नाटकीय घटनाक्रम और हिंसक प्रदर्शनों के बीच पाकिस्तान के वजीरे आजम शहबाज शरीफ ने स्पष्ट किया है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए शरीफ ने कहा कि हिंसक प्रदर्शन करने वाली भीड़ को कानून 72 घंटे में अपनी गिरफ्त में लेगा। 

लाहौर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। शरीफ ने कहा, जले हुए कोर कमांडर हाउस की तस्वीरें दिल तोड़ने वाली हैं। इमरान ने शहबाज समर्थकों पर हमला बोलते हुए शहबाज ने कहा, जो काम बाहरी दुश्मन दशकों तक नहीं कर पाया, वह इमरान नियाजी और उसकी भीड़ ने कर दिखाया। शहबाज शरीफ ने बताया कि हिंसक प्रदेर्शन करने वालों को अपनी गिरफ्त में ले लेगा और उन्हें कानून और संविधान के मुताबिक सजा दी जाएगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने पंजाब सरकार को तेजी से कदम उठाने और 72 घंटे के भीतर उपद्रवियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर में पंजाब सेफ सिटी प्राधिकरण मुख्यालय में एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद शरीफ ने कहा कि मैंने 72 घंटे में आगजनी, तोड़फोड़, सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने, उकसाने और अपराध करने में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों तक पहुंचे के लिए तकनीकी सहायता और खुफिया सहित सभी उपलब्ध संसाधनों को लगाया जा रहा है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों को न्याय कठघरे में लाना सरकार के लिए एक परीक्षा का मामला है। उनके मामलों की सुनवाई आतंकवाद विरोधी अदालतों द्वारा की जाएगी। इस तरह का आतंकवाद स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी से भड़की 9 मई की हिंसा पर दुख व्यक्त करते हुए पीएम शरीफ ने कहा कि जिन्ना हाउस को पूरी तरह से जला दिया गया है जिसके लिए पूरा देश शोक में है। 9 मई को भयानक घटनाएं हुईं। कॉर्प्स कमांडर हाउस ऐतिहासिक जिन्ना हाउस है और इसे ऐसी हालत में देखना निराशाजनक है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कानून बदमाशों से कठोर तरीके से निपटेगा। 

Latest World News