नई दिल्ली: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बुधवार को दुबई में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्तकी के साथ बातचीत की। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, बैठक में अफगान पक्ष ने भारत की सुरक्षा चिंताओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता को रेखांकित किया। बयान में कहा गया कि भारत निकट भविष्य में मानवीय सहायता कार्यक्रम के अलावा विकास परियोजनाओं में भी शामिल होने पर विचार करेगा।
भारत करेगा मदद
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के लिए मानवीय सहायता के उद्देश्य सहित व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियों में सहयोग के लिए चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर भी सहमति बनी।’’ अफगान पक्ष के अनुरोध के जवाब में भारत स्वास्थ्य क्षेत्र और शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए पहले चरण में और अधिक सहायता प्रदान करेगा।
भारत और अफगानिस्तान के मजबूत संबंध
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘विदेश सचिव ने अफगान लोगों के साथ भारत की ऐतिहासिक मित्रता और दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंधों को रेखांकित किया।’’ यह पहल भारत और अफगानिस्तान के बीच सहयोग को बढ़ावा दे सकती है, जिससे दोनों देशों को लाभ होगा।
अफगानिस्तान को प्राथमिकता दे रहा है भारत
देखने वाली बात यह भी है कि, दोनों देशों के बीच इस बैठक ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत अपनी अंतरराष्ट्रीय नीतियों में अफगानिस्तान के साथ अपने रिश्तों को प्राथमिकता दे रहा है। पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर भारत ने कड़ा विरोध जताया था, और अब भारत अफगानिस्तान को मानवीय और विकासात्मक सहायता देने में सक्रिय रूप से शामिल हो रहा है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
मशहूर पत्रकार ने खो दी बोलने की शक्ति, फिर हुआ AI का 'चमत्कार'; बदल गई जिंदगी
साल बदल गया लेकिन नहीं बदला पाकिस्तान का हाल, इस वायरस ने कर रखा है बेहाल
Latest World News