आंतकी हमले में आम लोगों का नरसंहार झेल चुके इजरायल ने अब किसी भी हालत में हमास को खत्म करने की कसम खा ली है। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और भारत जैसे देश भी खुल कर इजरायल को अपना समर्थन दे चुके हैं। अमेरिका की ओर से इजरायल को हथियारों की सप्लाई भी शुरू हो गई है। अब इस जंग के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इजरायल की यात्रा पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने इजरायल की पक्ष में कई बड़े बयान दिए।
यह तटस्थ रहने का वक्त नहीं
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इजरायल पहुंचकर कहा कि ऐसे संकट के समय में कभी-कभी एक दोस्त जो सबसे अच्छी चीज कर सकता है वह है सामने आना और काम पर लग जाना। उन्होंने कहा कि ये वक्त तटस्थता, झूठी समकक्षता या बहानेबाजी का नहीं है। ऑस्टिन ने कहा कि हमास के इस तांडव के बाद जो कोई भी इस क्षेत्र के लिए स्थायी शांति और सुरक्षा चाहता है उसे हमास की निंदा करनी चाहिए।
जो चाहिए हम देंगे
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि इजरायल के पास अपनी रक्षा के लिए आवश्यक चीजें हों। इजरायल को अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब हम युद्ध के कानूनों का पालन करते हैं तो हमारे जैसे लोकतंत्र मजबूत और अधिक सुरक्षित होते हैं। हमास जैसे आतंकवादी जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाते हैं। लेकिन लोकतंत्र ऐसा नहीं करते। यह समय संकल्प का है, बदले का नहीं। यह समय सुरक्षा का है सरेंडर करने का नहीं।
हमास आईएसआईएस है
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हमास आईएसआईएस से भी बदतर है। जिस तरह पूरी सभ्य दुनिया आईएसआईएस से लड़ने के लिए एकजुट हुई थी, उसी तरह दुनिया को हमास से लड़ने में हमारी मदद करने के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा अमेरिका उनके साथ खड़ा है।
ये भी पढ़ें- हमास पर इजरायल के पलटवार के बाद दुनिया भर में आतंकियों के निशाने पर यहूदी, फ्रांस में 1 शिक्षक की हत्या; लगे अल्ला-हू-अकबर के नारे
ये भी पढ़ें- ईरान ने इजरायल को धमकाया, कहा- गाजा पर जारी रहे हमले तो...पश्चिमी एशिया तक भड़केगी आग
Latest World News