A
Hindi News विदेश एशिया तालिबान के बड़े मेंबर को रिहा करने के बदले अमेरिका ने बदले में कौन सी चीज ली? जेल से निकलते ही नूरजई ने किए बड़े खुलासे

तालिबान के बड़े मेंबर को रिहा करने के बदले अमेरिका ने बदले में कौन सी चीज ली? जेल से निकलते ही नूरजई ने किए बड़े खुलासे

Talibani Prisoner US: नूरजई के साथ तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने भी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। मुत्तकी ने इस अदला-बदली का स्वागत करते हुए कहा कि यह अमेरिका और तालिबान के संबंधों का ‘नया युग’ है।

Taliban US Prisoner Exchange- India TV Hindi Image Source : AP Taliban US Prisoner Exchange

Highlights

  • अमेरिका ने तालिबान के सदस्य को किया रिहा
  • कैदी ने बाहर आते ही कई बड़े खुलासे किए
  • अमेरिका ने बदले में अपने नागरिक को छुड़ाया

Talibani Prisoner US: तालिबान के वरिष्ठ सदस्य ने सोमवार को दावा किया कि उसे अफगानिस्तान में कैद अमेरिकी नागरिक की रिहाई के बदले अमेरिका ने रिहा किया है। मादक पदार्थ धंधे का सरगना और तालिबान का सदस्य बशीर नूरजई ने काबुल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उसने अमेरिकी कारागार में 17 साल व छह महीने बिताए। वहीं, तालिबानी अधिकारियों ने दावा किया है कि नूरजई को ग्वांतनामो स्थित अमेरिकी कारागार से रिहा किया गया है, लेकिन उन बयानों की पुष्टि नहीं हो सकी।

नूरजई के साथ तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने भी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। मुत्तकी ने इस अदला-बदली का स्वागत करते हुए कहा कि यह अमेरिका और तालिबान के संबंधों का ‘नया युग’ है। मुत्तकी ने बताया कि 31 जनवरी 2020 को अफगानिस्तान से अपहृत पूर्व अमेरिकी नौसैनिक और सिविल कॉन्ट्रेक्टर मार्क फ्रेरिक्स को रिहा किया गया है। फ्रेरिक्स को आखिरी बार इस साल के शुरू में एक वीडियो में देखा गया था, जिसमें वह अपनी रिहाई की गुहार लगाता दिख रहा है ताकि वह अपने परिवार से मिल सके। इस वीडियों को ‘द न्यू यॉर्कर मैगजीन’ ने साझा किया था।

फ्रेरिक्स की रिहाई की पुष्टि नहीं

फ्रेरिक्स की रिहाई को लेकर न तो स्वतंत्र पुष्टि हुई है और न ही अमेरिका ने इस बारे में कुछ कहा है। मुत्तकी ने काबुल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह अफगानिस्तान और अमेरिका के बीच नया अध्याय है। यह दोनों देशों के बीच नए दरवाजे खोल सकता है।’ उसने कहा, ‘यह दर्शाता है कि सभी समस्याओं का समाधान बातचीत के जरिये हो सकता है और मैं दोनों पक्षों की टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की।’ 

इलिनॉयस का रहने वाला है फ्रेरिक्स 

फ्रेरिक्स इलिनॉयस का रहने वाला है और माना जा रहा है कि हक्कानी नेटवर्क से जुड़े तालिबान ने उसे बंधक बनाया था। अमेरिका के अधिकारियों ने उसे रिहा कराने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहे। अपहरण के बाद फ्रेरिक्स पहली बार जिस वीडियो में दिखा था, उसमें उसने बताया कि यह पिछले साल नवंबर में रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो जारी किए जाने के बाद एफबीआई ने इसकी प्रामाणिकता पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन फ्रेरिक्स की बहन शार्लिने केकोरा ने एक बयान जारी कर वीडियो के लिए तालिबान को धन्यवाद ज्ञापित किया था।

तालिबान ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो 

तालिबान ने सोमवार को एक संक्षिप्त वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया, जिसमें दिख रहा है कि नूरजई के काबुल हवाई अड्डे पर आने पर मुत्तकी सहित तलिबान के शीर्ष अधिकारी उसका स्वागत कर रहे हैं। काबुल में तालिबान का संदर्भ देते हुए नूरजई ने कहा कि ‘मुजाहिदीन भाइयों’ को देखकर वह खुश है। उसने कहा, ‘मैं तालिबान की और सफलता की कामना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि कैदियों की इस अदला-बदली से अफगानिस्तान और अमेरिका शांति की ओर बढ़ेंगे क्योंकि अमेरिकी को रिहा किया गया और अब मैं आजाद हूं।’

Latest World News