सियोल: अमेरिका ने सात वर्ष में पहली बार दक्षिण कोरिया में अपने बमबारी अभ्यास के लिए बुधवार को कोरियाई प्रायद्वीप पर लंबी दूरी के बी-1बी बमवर्षक विमान उड़ाए। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के बी-1बी बमवर्षक विमान ने अमेरिका के अन्य और दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों के साथ संयुक्त हवाई अभ्यास किए। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बी-1बी बमवर्षक विमान ने प्रशिक्षण के दौरान दक्षिण कोरिया के विमानों के सुरक्षा घेरे में रहते हुए ‘ज्वाइंट डायरेक्ट एटैक म्यूनिशंस’ (जेडीएएम) गिराए। यह 2017 के बाद से ऐसा पहला बमबारी अभ्यास है।
निकाले जा रहे मायने
जेडीएएम बमों में ‘‘बंकर-बस्टर’’ भी शामिल हैं। जेडीएएम एक मार्गदर्शन प्रणाली है जो बिना निर्देशित, पारंपरिक बमों को अधिक सटीक, जीपीएस-निर्देशित हथियारों में परिवर्तित करती है। अमेरिका के सभी लड़ाकू विमान, बमवर्षक विमान और ड्रोन जेडीएएम इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी युद्ध सामग्री उन हथियार प्रणालियों में शामिल है जिसे अमेरिका रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन की मदद के लिए उपलब्ध कराता रहा है। इस अभ्यास को उत्तर कोरिया के हाल में बढ़ते परीक्षणों को लेकर पैदा तनाव के बीच उसके खिलाफ ताकत के प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
बी-1बी बमवर्षक की खूबियां
बी-1बी बमवर्षक लंबी दूरी का विमान है। सामान्य भाषा में अमेरिकी सैनिक इसे बोन (Bone) कहते हैं। अमेरिका के पास ऐसे 104 बमवर्षक हैं, इसे उड़ाने के लिए चार क्रू लगते हैं। जिसमें एक एयरक्राफ्ट कमांडर, एक पायलट, एक ऑफेंसिव सिस्टम्स ऑफिसर और डिफेंसिव सिस्टम्स ऑफिसर शामिल हैं। बी-1बी की लंबाई 146 फीट है, विंग्स्पैन 137 फीट है, ऊंचाई 34 फीट है। जब इसमें हथियार नहीं लगे होते तब इसका वजन 87,090 किलोग्राम रहता है। हथियारों के साथ 2.16 लाख किलोग्राम हो जाता है। 40 हजार फीट की ऊंचाई पर यह 1531 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से उड़ता है। यह विमान एक बार में 9400 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
लेबनान में बंदूकधारियों ने अमेरिकी दूतावास पर किया हमला, जानें फिर क्या हुआ
Lok Sabha Election 2024: चुनाव में NDA की जीत के बाद नरेंद्र मोदी बनेंगे PM, छलका पाकिस्तान का दर्द
Latest World News