A
Hindi News विदेश एशिया अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान के इस शहर का दौरा करने से किया मना, जानें क्या कहा

अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान के इस शहर का दौरा करने से किया मना, जानें क्या कहा

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान में स्थित अमेरिकी दूतावास की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका के नागरिक पेशावर का दौरा ना करें।

Pakistan Peshawar City- India TV Hindi Image Source : FILE AP Pakistan Peshawar City

पेशावर: पाकिस्तान में जिस तरह के हालात बने हुए हैं उसे देखते हुए अमेरिका सतर्क हो गया है। अमेरिकी दूतावास ने यहां सुरक्षा अलर्ट जारी कर अपने नागरिकों से ‘सुरक्षा चिंताओं’ के कारण 16 दिसंबर तक पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर का दौरा ना करने को कहा है। अमेरिका ने ‘सेरेना होटल, पेशावर को खतरा’ शीर्षक से सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को पेशावर के इस होटल में जाने से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

अमेरिकी दूतावास ने क्या कहा?

अमेरिकी दूतावास के बयान में कहा गया, ‘‘अमेरिकी नागरिकों को इस अवधि के दौरान होटल और इसके आसपास के क्षेत्र में जाने से बचने, यात्रा योजनाओं पर पुनर्विचार करने की सलाह दी जाती है।’’ इसमें कहा गया कि अमेरिकी नागरिकों को सितंबर में जारी परामर्श की याद दिलाई जाती है जिसमें कहा गया था कि आतंकवाद के चलते वो संबंधित प्रांत की यात्रा ना करें। 

पाकिस्तान में हुए विरोध प्रदर्शन

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों की हत्या हुई है और इसे छिपाने के कथित प्रयास की खबरों के बाद एक भारतीय-अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगाने और उनकी संपत्ति जब्त करने की मांग की है।

Image Source : apPakistan PTI Protest

यह भी जानें 

भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सेना के प्रमुख असीम मुनीर के प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की कथित हत्याओं को छिपाने के प्रयास की खबरों से मैं स्तब्ध हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका को पाकिस्तानी सैन्य प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और उनकी संपत्ति जब्त करनी चाहिए।’’ सांसद मिकी शेरिल ने कहा कि वह पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शनों के जवाब में हिंसा की खबरों से बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लोग एक जीवंत लोकतंत्र के हकदार हैं, जिसमें भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार भी शामिल है।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश हाईकोर्ट का अहम आदेश, इस्कॉन की गतिविधियों पर बैन लगाने से किया इनकार

Russia Ukraine War: सर्दियों से पहले रूस ने बनाया घातक प्लान, जंग में यूक्रेन को होगा बड़ा नुकसान

Latest World News