A
Hindi News विदेश एशिया बांग्लादेश में हिंदुओं को बनाया जा रहा है निशाना, अमेरिकी सांसद बोले 'स्वीकार नहीं हिंसा'

बांग्लादेश में हिंदुओं को बनाया जा रहा है निशाना, अमेरिकी सांसद बोले 'स्वीकार नहीं हिंसा'

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज बुलंद की है। राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि हिंसा स्वीकार नहीं की जा सकती है।

Hindu in Bangladesh- India TV Hindi Image Source : AP Hindu in Bangladesh

Bangladesh Attack on Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं लगातार निशाना बनाया जा रहा। हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर दुनिया भर से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस बीच अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और बांग्लादेश में फैली अशांति पर चिंता जताई है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से मानवाधिकारों को बनाए रखने, कानूनी सुरक्षा की गारंटी देने और हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा खत्म करने की बात कही है।  

'हिंसा स्वीकार नहीं'

राजा कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य के खिलाफ जारी हिंसा स्वीकार नहीं की जा सकती है। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। मैं बांग्लादेश सरकार से शांतिपूर्वक तनाव कम करने के लिए निर्णायक कदम उठाने का आग्रह करता हूं।’’

'हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा करे सरकार'

अमेरिकी सांसद ब्रैड शरमन ने भी हाल ही में कहा था कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का यह दायित्व है कि वह हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा करे और हाल में हुए हमलों तथा उत्पीड़न के कारण हजारों अल्पसंख्यक हिंदुओं के विरोध प्रदर्शनों का सार्थक रूप से समाधान करे। उन्होंने कहा था कि प्रशासन को हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा को खत्म करने में भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। 

Image Source : ap Bangladesh Hindu

'मौलिक स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए'

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर हाल ही में अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल का भी बयान सामने आया था। पटेल ने कहा था, ‘‘हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि मौलिक स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए। सरकारों को कानून के शासन का सम्मान करने की आवश्यकता है, उन्हें आधारभूत मानवाधिकारों का सम्मान करना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें:

'ईरान बढ़ा रहा है परमाणु हथियार में इस्तेमाल होने वाले यूरेनियम का भंडार', शुरू किया सेंट्रीफ्यूज का निर्माण

सीरिया सरकार के हाथ से गया दारा शहर, होम्स से हजारों लोगों ने किया पलायन; जानें कैसे हैं हालात

Latest World News