A
Hindi News विदेश एशिया श्रद्धालुओं के लिए खोला गया अबूधाबी में बना पहला हिंदू मंदिर, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन

श्रद्धालुओं के लिए खोला गया अबूधाबी में बना पहला हिंदू मंदिर, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन

संयुक्त अरब अमीरात में बने पहले हिंदू मंदिर को आम जनता के लिए शुक्रवार से खोल दिया गया है। बता दें कि 14 फरवरी को अबूधाबी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर का उद्घाटन किया था। इस मंदिर को बनाने नें 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

uae first Hindu temple built in Abu Dhabi opened for devotees inaugurated by PM Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : PTI श्रद्धालुओं के लिए खुल गया अबूधाबी का पहला हिंदू मंदिर

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पत्थर से निर्मित पहले हिंदू मंदिर को शुक्रवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी को अबू धाबी के इस पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था। मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान में दी है। अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है। इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया है। 

श्रद्धालुओं के लिए खोला गया मंदिर

मंदिर में स्वंयसेवक उमेश राजा के अनुसार, 20 हजार टन से अधिक चूना पत्थर के टुकड़ों को राजस्थान में तराशा गया और 700 कंटेनर में अबू धाबी लाया गया। बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रतीक्षा समाप्त हुई! अबू धाबी मंदिर को अब सभी आगंतुकों और श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।’’ इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि मंदिर सोमवार को छोड़कर सभी दिन सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा। बता दें कि इस मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था।

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

दरअसल राम मंदिर उद्घाटन से कुछ ही दिन पूर्व उन्हें अबूधाबी में बने पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन का न्यौता मिला था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि वो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बीते दिनों पीएम मोदी अबू धाबी पहुंचे और उन्होंने यहां अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। बता दें कि यह मंदिर देखने में बेहद खास है, जिसका निर्माण नागर शैली में किया गया है। साथ ही इसमें लगाए गए मार्बल और पत्थरों को राजस्थान से मंगवाया गया था। ऐसे में इस मंदिर को अब श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।

मंदिर परिसर में क्या नियम होंगे लागू

  • मंदिर की वेबसाइट पर दिए गए नियमों के मुताबिक, टीशर्ट, टोपी और टाइट फिटिंग ड्रेस पहनकर मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी।
  • मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को गर्दन, कोहनी और टखनों के बीच के अंग को ढककर रखना होगा।
  • आपत्तिजनक डिजाइन वाले कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा।
  • जालीदार या ट्रांसपैरेंट कपड़ों में एंट्री नहीं मिलेगी।
  • मंदिर परिसर में पालतु पशुओं को लेकर एंट्री नहीं मिलेगी।
  • मंदिर परिसर के भीतर ड्रोन या कैमरे की अनुमति नहीं है।
  • मंगलवार से रविवार तक मंदिर सुबह 9 बजे से शाम के 8 बजे तक खुला रहेगा।
  • सोमवार के दिन मंदिर सबी श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।
  • इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।
  • मंदिर में जाने से पहले मंदिर के ऐप पर आपको पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

(इनपुट-भाषा)

Latest World News