A
Hindi News विदेश एशिया Twitter ने की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को भारत में किया ब्लॉक

Twitter ने की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को भारत में किया ब्लॉक

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल ब्लॉक किया गया है। इससे पहले भी कई दफा भारत में पाक सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन किया जा चुका है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ट्विटर ने भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रोक लगा दी है। ट्विटर पर जारी नोटिस के मुताबिक, भारत सरकार की कानूनी मांग पर ही ट्विटर ने पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया है। 

पाक सरकार का ट्विटर अकाउंट विजिबल नहीं

इस कार्रवाई के बाद भारत में लोग पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को नहीं देख पाएंगे। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल ब्लॉक किया गया है। इससे पहले भी कई दफा भारत में पाक सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन किया जा चुका है। 

Image Source : Social Mediaपाक सरकार के ट्विटर अकाउंट पर कार्रवाई

'सरकार की मांग पर अकाउंट को ब्लॉक करना पड़ता है'

ट्विटर की गाइडलाइन के मुताबिक, वैध कानूनी मांग जैसे अदालत के आदेश या सरकार की मांग पर अकाउंट को ब्लॉक करना पड़ता है। ऐसे में अब भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की गई पोस्ट को नहीं देखा जा सकेगा। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर अभी भारत सरकार के आईटी मंत्रालय की ओर से या पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

चीन ने ताइवान की राष्ट्रपति को किया आगाह, कहा- यूएस हाउस स्पीकर से मिलीं तो करारा जवाब मिलेगा

पहले भी पाक ट्विटर हैंडल पर हुई है कार्रवाई 

गौरतलब है कि यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल को भारत में ब्लॉक किया गया है। इससे पहले साल 2022 के अक्टूबर महीने में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर रोक लगाई गई थी। उससे पहले पिछले साल जुलाई महीने में भी पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, बाद में इसे रिएक्टिवेट कर दिया गया था और ट्विटर अकाउंट विजिबल होने लगा था।

सावरकर पर अब टिप्पणी नहीं करेंगे राहुल गांधी, शरद पवार ने सुलझाया शिवसेना और कांग्रेस का विवाद

Latest World News