A
Hindi News विदेश एशिया तुर्कीः सम्मेलन के बीच रूसी अधिकारी को यूक्रेन के सांसद ने पीटा, मुंह पर जड़े मुक्के, देखें Video

तुर्कीः सम्मेलन के बीच रूसी अधिकारी को यूक्रेन के सांसद ने पीटा, मुंह पर जड़े मुक्के, देखें Video

उस बैठक के दौरान यूक्रेन की अधिकारी किसी मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी। पीछे सभी सदस्य देशों के झंडे लगे हुए थे। वहीं, यूक्रेन का सांसद ने एक झंडा पकड़ा हुआ था और उसके ठीक आगे एक महिला संबोधित कर रही थी।

तुर्कीः सम्मेलन के बीच रूसी अधिकारी को यूक्रेन के सांसद ने पीटा, मुंह पर जड़े मुक्के, देखें Video- India TV Hindi Image Source : TWITTER तुर्कीः सम्मेलन के बीच रूसी अधिकारी को यूक्रेन के सांसद ने पीटा, मुंह पर जड़े मुक्के, देखें Video

Russia-Ukraine-Turkey: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जगजाहरि है। लेकिन यह ‘जंग‘ तुर्की में एक सम्मेलन के दौरान भी देखने को मिल गई। लेकिन यहां रूस पर यूक्रेन भारी पड़ा। दरअसल, तुर्की में काला सागर देशों के सम्मलेन यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधियों के बीच हाथापाई हो गई। गुरुवार को तुर्की के संसद भवन में सम्मलेन आयोजित हो रहा था। 

उस बैठक के दौरान यूक्रेन की अधिकारी किसी मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी। पीछे सभी सदस्य देशों के झंडे लगे हुए थे। वहीं, यूक्रेन का सांसद ने एक झंडा पकड़ा हुआ था और उसके ठीक आगे एक महिला संबोधित कर रही थी। तभी एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने यूक्रेन के सांसद के हाथ से यूक्रेनी झंडा छीन लिया और भागने लगे। तभी युवा यूक्रेनी सांसद ने रूसी अधिकारी का पीछा किया और उस अधिकारी के मुंह पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसा दिए। तभी अन्य लोग वहां पहुंचते हैं और दोनों को एक दूसरे से अलग कर देते हैं। 

इस वाकये का वीडियो भी वायरल हुआ है, जो 4 मई का बताया जा रहा है। फिलहाल सोशल मीडिया पर ये यूक्रेनी सांसद हीरो बना हुआ है। वहीं, रुस के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति बनती दिखाई दे रही है। यूक्रेन का झंडा हाथ से छीने जाने के बाद यूक्रेनी सांसद ओलेक्जेंद्र मारीकोवस्की ने रूसी अधिकारी पर जो घूंसे बरसाए गए। उसकी वीडियो मारीकोवस्की के फेसबुक पेज पर साझा की गई है। 

इससे पहले भी गुरुवार को जब टिमोफीसा सभा को संबोधित कर रही थीं तो यूक्रेनी प्रतिनिधियों ने उनके दोनों ओर यूक्रेनी झंडे फहराकर संबोधन को बाधित किया था। तुर्की की संसद के अध्यक्ष मुस्तफा सेंटोप ने घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं इस व्यवहार की निंदा करता हूं, जिससे शांति का माहौल खराब होता है।‘ 

Latest World News