Pakistan News: पाकिस्तान द्वारा तैयार किया गया तहरीक ऐ तालिबान पाकिस्तान अब उसी के लिए 'भस्मासुर' साबित हो रहा है। टीटीपी ने दावा किया है कि उसने पिछले सितंबर के महीने में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और सैनिकों पर कुल 106 हमले किए हैं। इस दौरान 123 सुरक्षाकर्मियों को इन हमलों में मार गिराया गया है। वहीं इन हमलों में 169 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
इस प्रांत में किए गए सबसे ज्यादा हमले
टीटीपी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक उसने इस दौरान सबसे ज्यादा हमले विलायत बन्नू प्रांत में किए। जबकि पेशावर में 24 हमले, दक्षिण पंजाब प्रांत में दो हमले, विलायत मलकंद में 11 हमले आदि शामिल हैं. टीटीपी के मुताबिक इस दौरान सेना के 185, पुलिस के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के 43, खुफिया एजेंसी के 18 और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के 46 कर्मियों को घायल करने या मार गिराने का दावा किया।
आतंकवादी संगठन का दावा है कि उसने सितंबर माह में सबसे ज्यादा स्नाइपर हमले किए जिनकी संख्या 20 थी। साथ ही उसने इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के 11 जासूसी कैमरों समेत 13 फौजी वाहनों को भी नष्ट कर दिया। आतंकवादी संगठन का यह भी दावा है कि उसने इस दौरान अनेक सुरक्षाकर्मियों से अनेक घातक हथियार जिसमें रॉकेट लांचर क्लाशनिकोव जैसी राइफल, गोला और बारूद आदि शामिल है वह भी लूट लिया। टीटीपी ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक वह पाकिस्तान सेना और सुरक्षा बलों पर प्रतिदिन 3 से ज्यादा हमले कर चार से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार रहा है।
टीटीपी के 24 आतंकियों को मौत के घाट उतारा: पाक सुरक्षाबल
उधर पाकिस्तान सुरक्षा बलों द्वारा सितंबर महीने का जो आंकड़ा जारी किया गया है उसके मुताबिक उसने पूरे माह में कुल 24 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा। इनमें सबसे ज्यादा आतंकवादी बानू जिले में मारे गए। इनकी संख्या 6 थी। उसके बाद खैबर इलाके में मारे गए जिनकी संख्या पांच थी। पाकिस्तानी फौज का यह भी दावा है कि दौरान उसने आतंकवादियों से 34 राइफल और 18 पिस्तौलों समेत 9 आरपीजी आदि भी बरामद की।
Latest World News