नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को जारी एक सूचना में बताया है कि वाशिंगटन यात्रा के दौरान जयशंकर अमेरिका के आगामी ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ट्रंप-वेंस शपथग्रहण समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड जे.ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’
पीएम मोदी से है ट्रंप की गहरी दोस्ती
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गहरी दोस्ती है। ट्रंप 2016 से 20 तक जब अमेरिका के राष्ट्रपति थे, उस दौरान पहली बार नरेंद्र मोदी भी भारत के प्रधानमंत्री बने थे। पीएम मोदी के अनुरोध पर ट्रंप ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान भारत ने ट्रंप का जोरदार स्वागत किया था। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘यात्रा के दौरान विदेश मंत्री (जयशंकर) अमेरिका के भावी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ ही समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठकें करेंगे।’
यह भी पढ़ें
Los Angeles Fire: लंका की तरह जल रहा लॉस एंजिल्स, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 16; आग की लपटों पर अब "एयरस्ट्राइक"
बाइडेन ने पोप फ्रांसिस को दिया ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’, जानें किस लिए मिला सम्मान
Latest World News