A
Hindi News विदेश एशिया वेस्ट बैंक में इजरायलियों को बनाया गया निशाना, PM नेतन्याहू बोले 'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा'

वेस्ट बैंक में इजरायलियों को बनाया गया निशाना, PM नेतन्याहू बोले 'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा'

इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायलियों को निशाना बनाया गया है। यहां एक बस में हुई फायरिंग में तम से कम तीन इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है। इस बीच गाजा में इजरायल के हमले लगातार जारी हैं।

वेस्ट बैंक में इजरायलियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी (सांकेतिक तस्वीर)- India TV Hindi Image Source : FILE AP वेस्ट बैंक में इजरायलियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी (सांकेतिक तस्वीर)

यरूशलम: इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायलियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि सोमवार को हुए हमले में कम से कम छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। सात अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है, जिससे वहां जारी युद्ध और भी तेज हो गया है। यह हमला फलस्तीनी गांव अल-फुंदुक में हुआ है। हमलावर और मारे गए लोगों की पहचान तत्काल पता नहीं हो पाई है। 

'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा'

इजराइल के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि है कि इस जघन्य हमले में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हमास ने एक बयान में हमले की सराहना की लेकिन इसकी जिम्मेदारी नहीं ली। इजरायल ने 1967 के युद्ध में वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था। फलस्तीनी इसे अपने भावी राज्य के लिए मुख्य हिस्सा बनाने के उद्देश्य से वापस चाहते हैं। वेस्ट बैंक में इजरायली सेना की निगरानी में करीब 30 लाख फलस्तीनी रहते हैं। यहां फलस्तीनी प्राधिकरण प्रशासनिक आबादी केंद्र हैं। यहां विभिन्न बस्तियों में पांच लाख से अधिक इजरायली भी रहते हैं। 

इजरायल गाजा में कर रहा है हमले

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, गाजा में पिछले तीन दिनों से जारी इजरायल के हवाई हमले में कम से कम 184 लोग मारे गए हैं। हमास के गाजा स्थित मीडिया कार्यालय ने कहा कि इजरायली सेना ने पिछले 72 घंटों में गाजा पट्टी पर 94 हवाई हमले किए, जिसमें 184 लोगों की मौत हुई है।

इजरायल ने तेज किए हमले

गाजा में फलिस्तीनी नागरिक रक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पिछले तीन दिनों में इजरायली हवाई हमले तेज हुए हैं, जो स्थानीय निवासियों के लिए मुश्किल समय है। बयान में कहा गया है कि इजरायली सेना इन भयावह अपराधों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है और उन्होंने हथियार और राजनीतिक समर्थन देने के लिए अमेरिकी प्रशासन की भी आलोचना की है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

कनाडा के पीएम ट्रूडो के इस्तीफे की खबरों के बीच क्या हैं वहां के सियासी हालात?

उड़ते हुए प्लेन के इंजन में लगी आग, काठमांडू में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; 76 लोग थे सवार

Latest World News