इजराइल की चेतावनी का नहीं है खौफ! उत्तरी गाजा फिर लौटने लगे लोग
गाजा पट्टी पर इजराइल लगातार खतरनाक हमले कर रहा है। इजराइल ने हमलों से पहले चेतावनी दी थी कि लोग दक्षिण गाजा चले जाएं। भयभीत नागरिक पलायन कर रहे थे। लेकिन अब गाजा में चारों तरफ हो रही बमबारी के बीच लोग फिर से नॉर्थ गाजा लौटने लगे हैं।
Israel Hamas War: इजराइल-हमास जंग 17वें दिन भी जारी है। इजराइल आतंकी संगठन हमास के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है। गाजा पट्टी पर हुए ताजा हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए। चारों ओर से गाजा पर हो रही बमबारी के बावजूद अब गाजा में रहने वाले लोगों में इजराइल के हमलों को खौफ लगता है नहीं रह गया है। जानकारी के अनुसार गाजा में चारों तरफ हो रही बमबारी के बीच लोग फिर से नॉर्थ गाजा लौटने लगे हैं। यह बात खुद संयुक्त राष्ट्र ने कही है। दरअसल, इजराइल ने कहा था कि जो लोग नॉर्थ गाजा खाली नहीं करेंगे उन्हें भी आतंकी समझ लिया जाएगा।
पिछले 24 घंटों में गाजा में की जा रही इजराइली बमबारी में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अलजजीरा के मुताबिक इजराइली सेना ने दक्षिणी गाजा में राफा और जबालिया कैंप समेत 25 जगहों पर भारी बमबारी की है। जबालिया से अब तक 30 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
पहली बार हमास के लड़ाकों के साथ ऐसी भिड़ंत
वहीं, गाजा में रेड के लिए घुसे इजराइली सैनिकों की पहली बार हमास के लड़ाकों के साथ भिड़ंत हुई है। बंधक बनाए इजराइलियों को ढूंढ़ने के लिए घुसे सैनिकों पर हमास ने एंटी-टैंक मिसाइल्स फायर कीं। इस दौरान एक इजराइली सैनिक की मौत हो गई। हमास ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में घुसे इजराइली सैनिक अपने टैंक और दूसरे मिलिट्री वाहन छोड़कर वापस भाग गए।
जमीनी हमले की तैयारी में है इजराइली सैनिक
7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में किये गये क्रूर एवं घातक हमलों के बाद, इजराइल अब गाजा में जमीनी हमले करने की व्यापक तैयारी में है। गाजा सीमा पर टैंकों और सैनिकों की भारी तैनाती है और इज़राइल का कहना है कि उसने अगले चरणों में सैनिकों के लिए जोखिम को कम करने के लिए हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। व्यापक युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं क्योंकि हाल के दिनों में इजराइली युद्धक विमानों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक, सीरिया और लेबनान में ठिकानों पर हमला किया है।
हिजबुल्ला से भी दूसरे मोर्चे पर लड़ रहा है इजराइल
इजराइल की सेना की लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्ला के साथ अक्सर गोलीबारी होती रही है, जिनके पास हजारों की संख्या में रॉकेट है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को उत्तरी इज़राइल में सैनिकों से कहा था कि यदि हिजबुल्लाह ने युद्ध शुरू किया तो ‘यह उसके जीवन की गलती होगी। "हम उसे इतना जोर का झटका देंगे, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता और इसके परिणाम उसके और लेबनान (देश) के लिये विनाशकारी होंगे ।’ बता दें कि इज़राइल में 1400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर नागरिक हमास के शुरुआती हमलों में मारे गए थे, जो उसने 7 अक्टूबर को अचानक किए थे। कम से कम 212 लोगों को पकड़ लिया गया और उन्हें घसीटकर वापस गाजा ले जाया गया।