A
Hindi News विदेश एशिया चीन में एक गांव ऐसा, जहां पैसे देने पर भी नहीं मिलती दुल्हन, यूजर्स ने किए कई कमेंट्स

चीन में एक गांव ऐसा, जहां पैसे देने पर भी नहीं मिलती दुल्हन, यूजर्स ने किए कई कमेंट्स

चीन में एक ऐसा अजीब तरह का गांव है, जहां पैसे देने के बाद भी दुल्हन मिल जाए यह जरूरी नहीं है। दरअसल एक प्रथा कि तहत ऐसा किया जाता है। यही नहीं, दूल्हे की गाड़ी भी रोक ली जाती है। इस प्रथा पर कुछ यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं।

चीन में एक गांव ऐसा, जहां पैसे देने पर भी नहीं मिलती दुल्हन- India TV Hindi Image Source : FILE चीन में एक गांव ऐसा, जहां पैसे देने पर भी नहीं मिलती दुल्हन

China News: चीन से एक अनोखा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हो रहा है। इसमें दुल्हन को लेने जा रहे दूल्हे की कार को सैकड़ों ग्रामीणों ने रोक लिया। फिर उससे पैसे और सिगरेट की डिमांड करने लगे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह घटना 20 अक्टूबर को पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत के ताइझोउ के एक गांव की बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि गांव के लोगों द्वारा पैसे और सिगरेट मांगने का काम इसलिए किया गया, क्योंकि यहां एक पुरानी परंपरा है कि जब गांव की किसी लड़की की शादी होती है तो दूल्हे की गाड़ी को गांव के भीतर घुसने से पहले यहां के बुजुर्गों को धनराशि, सिगरेट या अन्य गिफ्ट देकर संतुष्ट किया जाता है। यदि ऐसा करने में दूल्हा सक्षम नहीं है तो उसे बारात लेकर वापस भी लौटना पड़ सकता है।

भीड़ में सबसे ज्यादा शामिल रहते हैं बुजुर्ग

साउथ चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ में सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोग शामिल रहते हैं। यह एक स्थानीय परंपरा का एक हिस्सा है, जिसके तहत दूल्हे के परिवार के लिए बुजुर्ग ग्रामीणों के अनुरोधों को पूरा करना प्रथा है। इसमें सिगरेट की पेशकश से लेकर पैसे से भरे लाल लिफाफे भी पेश किए जाते हैं। यदि ये पेशकश ग्रामीणों को संतुष्ट करने में विफल रहती है, तो दूल्हे को अपनी दुल्हन से मिलने में देरी हो सकती है या यहां तक ​​कि उसे पूरी तरह से मिलने से इनकार भी किया जा सकता है। हालांकि, अब वायरल क्लिप से चीन में विवाद बढ़ गया है। चीनी लोग ऐसे रीति-रिवाजों की आलोचना कर रहे हैं।

चीन में 'लैन मेन' के नाम से जानी जाती है यह प्रथा

इस प्रथा को मंदारिन में लैन मेन (Lan Men) के रूप में जाना जाता है, जिसका अनुवाद “दरवाजा बंद करना” है। इस प्रथा का उद्देश्य दूल्हे की अपनी मंगेतर से शादी करने के दृढ़ संकल्प का आकलन करना और जोड़े को उपहार साझा करके अपनी खुशी व्यक्त करना है। अब इस प्रथा में दुल्हन के रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल होते हैं, जो दूल्हे से पहेलियां पूछते हैं। कविताएं सुनाने या अपने गायन और नृत्य कौशल के प्रदर्शन करने की डिमांड करते हैं।

यूजर्स ने दी अलग अलग राय

चीनी सोशल मीडिया ऐप डॉयिन पर हुए इस वायरल पोस्ट पर एक यूजर्स ने लिखा, “यह कितना घिनौना रिवाज है। यह स्पष्ट रूप से डकैती है।” दूसरे ने कहा, “यह प्रथा युवाओं को शादी करने से रोकेगा।” हालांकि, कुछ यूजर्स ने अपना समर्थन भी व्यक्त किया। वहीं, एक ने कहा है कि जो भी लोग लैन मेन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आते हैं, वे दूल्हे का परिवार नहीं हैं।

Latest World News