A
Hindi News विदेश एशिया पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने छुए पीएम मोदी के पैर, वायरल हुआ VIDEO

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने छुए पीएम मोदी के पैर, वायरल हुआ VIDEO

पापुआ न्यू गिनी में आमतौर पर सूर्यास्त के बाद आने वाले नेताओं के लिए औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस प्रोटोकॉल को तोड़ दिया गया।

पापुआ न्यू गिनी के...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने छुए पीएम मोदी के पैर

पापुआ न्यू गिनी: ग्रुप ऑफ सेवन (G7) के शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी की धरती पर कदम रखते ही एक रिकॉर्ड बना दिया। पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो इस छोटे से देश की यात्रा पर गए हैं। यहां हवाई अड्डे पर कुछ ऐसा घटा कि इसका वीडियो वायरल हो गया। यहां पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने प्रधानमंत्री के पैर छू लिए। इस दौरान पीएम मोदी भी हैरान रह गए। 

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पापुआ न्यू गिनी ने तोड़ दी परम्परा 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पापुआ न्यू गिनी ने अपनी परम्परा को भी तोड़ दिया। वहां आमतौर पर सूर्यास्त के बाद आने वाले नेताओं के लिए औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस प्रोटोकॉल को तोड़ दिया गया। पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने उनका पूर्ण औपचारिक स्वागत किया। मोदी की पापुआ न्यू गिनी की यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।

मैं इस पल को हमेशा याद रखूंगा- पीएम मोदी 

वहीं पापुआ न्यू गिनी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस तरह से मेरा स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री जेम्स मारापे का आभारी हूं। यह पल मेरे लिए बेहद ही खास है और मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। मैं अपनी यात्रा के दौरान इस महान देश के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं।

Latest World News