A
Hindi News विदेश एशिया अमेरिका और चीन में पिघल रही रिश्तों की बर्फ! चर्चा के लिए एकसाथ बैठे दोनों देशों के विशेष दूत

अमेरिका और चीन में पिघल रही रिश्तों की बर्फ! चर्चा के लिए एकसाथ बैठे दोनों देशों के विशेष दूत

अमेरिका के जलवायु दूत जॉन कैरी ने चीन की सत्तारूढ़ पार्टी के विदेश संबंध प्रमुख वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर विमर्श हुआ।

अमेरिका और चीन में पिघल रही रिश्तों की बर्फ! चर्चा के लिए एकसाथ बैठे दोनों देशों के विशेष दूत- India TV Hindi Image Source : FILE अमेरिका और चीन में पिघल रही रिश्तों की बर्फ! चर्चा के लिए एकसाथ बैठे दोनों देशों के विशेष दूत

America-China: अमेरिका के जलवायु दूत जॉन कैरी ने मंगलवार को चीन के शीर्ष राजनयिक से कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संबंधों को स्थिरता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बीजिंग में अपनी यात्रा के दूसरे दिन कैरी ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश संबंध प्रमुख वांग यी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होने वांग यी से कहा कि बाइडन को उम्मीद है कि दोनों देश मिलकर इस तरह के प्रयास कर सकते हैं जो दुनिया में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकें। 

टेक्नोलॉजी तक पहुंच, मानवाधिकार और स्वशासी ताइवान के खिलाफ चीन की धमकियों जैसे मुद्दों पर विवाद के बाद अमेरिका और चीन के रिश्ते ऐतिहासिक रूप से निम्न स्तर पर हैं। वांग ने अपने कहा कि दोनों पक्षों के बीच संवादहीनता रही, लेकिन चीन का मानना है कि संवाद फिर शुरू करके ‘हम किसी भी समस्या का उचित समाधान निकाल सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कई बार, छोटी समस्याएं बड़ी बन सकती हैं।’

ताइवान में अमेरिकी प्रतिनिधि की यात्रा के बाद से ही चीन ने तोड़ लिए थे संबंध

चीन ने पिछले साल अगस्त में बाइडन प्रशासन के साथ जलवायु से जुड़े मुद्दों समेत विभिन्न विषयों पर कुछ मध्यम और उच्च स्तर के संपर्क तोड़ दिये थे। उसने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की तत्कालीन अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर नाराजगी जताते हुए ऐसा किया था। चीन इस द्वीपीय क्षेत्र पर अपना दावा करता है। कैरी पिछले कुछ सप्ताह में चीनी अधिकारियों से मुलाकात के लिए इस देश की यात्रा पर आये बाइडन प्रशासन के तीसरे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। उनसे पहले विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और वित्त मंत्री जेनेट येलेन चीन यात्रा कर चुके हैं। 

स्थिरता के लिए चीन और अमेरिका को मिलकर प्रयास करने की जरूरत

कैरी ने कहा कि वह बेहतरी के लिए हमारे रिश्तों में बदलाव के अवसर को सराहते हैं और बाइडन इस रिश्ते में स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं और मिलकर प्रयास करने के पक्षधर हैं ताकि दुनिया में महत्वपूर्ण बदलाव लाया जा सके। कैरी ने कहा, ‘बाइडन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपने संबंध को महत्व देते हैं और मुझे लगता है कि राष्ट्रपति शी भी राष्ट्रपति बाइडन के साथ अपने रिश्ते को अहमियत देते हैं।'

Latest World News