Thailand Mass Shooting: थाइलैंड के एक चाइल्ड केयर सेंटर (Child Center) में गोलीबारी में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गोलीबारी में कई बच्चों के भी मारे जाने की आशंका है। गोलीबारी की यह घटना थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई है। बताया जा रहा है कि चाइल्ड केयर सेंटर में गोलीबारी के बाद हमलावर ने खुदकुशी कर ली।चाइल्ड केयर सेंटर पर हमले की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं। इस घटना में मारे गए लोगों में बच्चे और व्यस्क दोनों शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देनेवाला शख्स पूर्व पुलिसकर्मी है।
नोंगबुआ लाम्फू शहर की घटना
न्यूज एजेंसी एपी की खबर के मुताबिक थाईलैंड के पुलिस मेजर जनरल अचयों क्रैथोंग ने बताया कि बंदूकधारी ने नोंगबुआ लाम्फू शहर में चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 30 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने वारदात को अंजाम देने के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उधर, क्षेत्रीय सार्वजनिक मामलों के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक कुल 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है जिनमें 23 बच्चे और दो शिक्षक और एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
पत्नी और बच्चे को गोली मारने के बाद की खुदकुशी
डेली न्यूज न्यूजपेपेर के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अपने घर लौट आया। घर पर उसने अपनी पत्नी और बच्चे को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
Latest World News