A
Hindi News विदेश एशिया ईरान में आतंकवादियों ने 6 सीमा सुरक्षाबलों को मौत के घाट उतारा, पाकिस्तान बॉर्डर के पास से की घुसपैठ

ईरान में आतंकवादियों ने 6 सीमा सुरक्षाबलों को मौत के घाट उतारा, पाकिस्तान बॉर्डर के पास से की घुसपैठ

पाकिस्तान की सीमा के पास ईरान में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों ने 6 ईरानी सीमा रक्षकों को मौत के घाट उतार दिया। सरकारी टीवी की रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी।

आतंकवादियों ने 6 ईरानी सीमा रक्षकों की जान ली- India TV Hindi Image Source : AP आतंकवादियों ने 6 ईरानी सीमा रक्षकों की जान ली

पाकिस्तान की सीमा के पास ईरान में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों ने 6 ईरानी सीमा रक्षकों को मौत के घाट उतार दिया। सरकारी टीवी की रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला राजधानी तेहरान से लगभग 1,360 किलोमीटर (850 मील) दक्षिण-पूर्व में सिस्तान और बलूचिस्तान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत के सरवन शहर में हुई। ईरान की तसनीम समाचार एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने तसनीम के हवाले से कहा कि आतंकवादियों ने पांच सीमा रक्षकों (सुरक्षाबलों) को घटनास्थल पर ही मार दिया और एक अन्य ने बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घुसपैठ रोकने में कामयाब रहे सुरक्षाबल 
रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए 6 सीमा रक्षकों की पहचान -- होसैन बादामाकी, अली गनी बटादबीर, रेजा बोरजी, मोहम्मद जमालजादेह, यूनुस सेफिनेजाद और नासिर हेदारी के रूप में हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी टीम के सदस्य दक्षिण-पूर्वी सीमा के माध्यम से देश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। हालांकि, सुरक्षाबल उन्हें देश में प्रवेश करने से रोकने में कामयाब रहे।

किसी समूह ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी 
हालांकि, सुरक्षाबलों की कार्रवाई से आतंकी घटनास्थल से भाग गए। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों की पहचान जैश अल-जुल्म समूह के सदस्यों के रूप में की गई। शमसाबादी ने कहा कि आतंकवादियों ने सीमा पार कर देश में प्रवेश करने के लिए सीमा पुलिस स्टेशन पर हमला किया।टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, झड़प के दौरान ईरान के दो सीमा रक्षक भी घायल हो गए। इस हमले के बाद न ही ईरान ने किसी पर आरोप लगाया है और न ही किसी समूह ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी ली है। जिस इलाके में यह झड़प हुई है वह ईरान के सबसे कम विकसित भागों में से एक है। 

ये भी पढ़ें-

पपुआ न्यू गिनी में 14 देशों को 'मोदी मंत्र', पीएम ने कहा-ए फ्रेंड इन नीड इज ए फ्रेंड इन डीड

जम्मू-कश्मीर ने किया श्रृंगार, G20 के लिए हुआ तैयार; जानें आज क्या-क्या इवेंट
 

Latest World News